Sunday, April 20, 2025

CBI, Corruption, Delhi, INDIA, News

Delhi : आबकारी घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी,देश छोड़ने पर रोक, गिरफ्तारी भी हो सकती है

Look Out Circular against Delhi Dy CM Manish Sisodia in Excise scam, barred from leaving India

 ( ) की आबकारी नीति घोटाला माामले में (  )की परेशानी बढ़ती जा रही है। मामले में सीबीआई की टीम तेजी से जांच कर रही है। इस बीच, ताजा खबर है कि मामले में मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। आरोपियों के विदेश भागने की आशंका में यह कार्रवाई की गई है। माना जा रहा है कि मामले में जल्द ही गिरफ्तारियों भी शुरू हो सकती हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर समेत अन्य स्थानों पर छापा मारा था। करीब 15 घंटे की कार्रवाई के बाद खुद मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

इस केस में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)समेत 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। अन्य आरोपियों में दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर रहे अरुण गोपी कृष्ण, डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर पंकज भटनागर, 9 कारोबारी और दो कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा FIR में 16वें नंबर पर अननोन पब्लिक सर्वेंट और प्राइवेट पर्सन का जिक्र है। यानी जांच एजेंसी आगे कुछ और लोगों के नाम भी FIR में जोड़ सकती है।

इस बीच दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)को निर्दोष बता रही है। भाजपा ने सिसोदिया से आगे बढ़ते हुए आबकारी नीति में गड़बड़ी के मामले में मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल को कठघरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में भले ही सिसोदिया आरोपित नंबर वन हैं लेकिन किंगपिन केजरीवाल हैं।

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से आबकारी नीति घोटाले पर कोई जवाब नहीं आ रहा है। कई सवाल रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी में नैतिक बल है तो 24 घंटे के अंदर इसका जवाब दे। उन्होंने पूछा कि यदि केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति सही थी, तो इसे वापस क्यों लिया गया? “चोर की दाढ़ी में तिनका दिखा” तो दाढ़ी मुड़वा ली।

CBI issues Look Out Circular (LOC) against all accused including Delhi Dy CM, Manish Sisodia, named in the Delhi Excise Policy scam: Sources pic.twitter.com/kN8mLKzZPR

— ANI (@ANI) August 21, 2022

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels