Friday, September 20, 2024

Education, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार बने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो धीरेन्द्र पाल सिंह

Uttar Pradesh Government Appoints Ex-UGC Chairman Prof. D. P. Singh As Education Advisor

Uttar Pradesh Government Appoints Ex-UGC Chairman Prof. D. P. Singh As Education Advisor (  में प्रख्यात शिक्षाविद प्रो धीरेन्द्र पाल सिंह( Prof. D. P. Singh ) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिक्षा सलाहकार नामित किया गया है। नियोजन विभाग के सचिव आलोक कुमार की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। प्रो. सिंह 2018 से 2021 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने लगभग चार दशकों के अपने करियर में भारतीय उच्च शिक्षा में कई अकादमिक संस्थाओं का नेतृत्व किया है।   ( ) जिले में  जलेसर निवासी और आरबीएस कॉलेज के विद्यार्थी रहे प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह शिक्षा के शिखर तक पहुंचें है।

कुलपति के रूप में प्रोफेसर सिंह ( Prof. D. P. Singh )ने तीन विश्वविद्यालयों का नेतृत्व किया है, जिसमें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी, डॉ एच एस गौर विश्वविद्यालय, सागर और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के अलावा निदेशक के रूप में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) का नेतृत्व किया है।

प्रो. सिंह ( Prof. D. P. Singh )ने केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (CABE), भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR), यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग, RUSA, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्यान्वयन समिति आदि के पदेन सदस्य के रूप में योगदान दिया है। इसके अलावा अध्यक्ष के रूप में, यूजीसी के शासी परिषदों के अध्यक्ष के रूप में 8 अंतर-विश्वविद्यालय केंद्रों का मार्गदर्शन भी किया।

प्रो. सिंह को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों और परियोजनाओं का भी गहरा अनुभव है। उन्हें पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार, दशक के पर्यावरणविद् (पूर्वांचल) पुरस्कार, भारत ज्योति पुरस्कार, यूपी रत्न पुरस्कार, आगरा विश्वविद्यालय गौरव श्री पुरस्कार, राजा बलवंत सिंह शिक्षा सम्मान, राष्ट्र निर्माता पुरस्कार जैसे कई सम्मान और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

.@ugc_india के पूर्व अध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह जी को #UPCM @myogiadityanath जी का शासन में सलाहकार (शिक्षा) नामित किया गया है।

कई विश्वविद्यालय के कुलपति रहे प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह जी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।

— Government of UP (@UPGovt) August 21, 2022

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.