कांग्रेस ( Congress ) नेता जयवीर शेरगिल( Jaiveer Shergill )ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया। शेरगिल ने सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में निजी हितों को प्राथमिकता मिल रही है, जबकि सार्वजनिक और राष्ट्रीय हितों की अनदेखी की जा रही है। शेरगिल ने अपने पत्र में कहा कि प्राथमिक कारण यह है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्तमान निर्णय निर्माताओं की विचारधारा और दूरदृष्टि अब युवाओं और आधुनिक भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।कथित तौर पर उन्हें पिछले कुछ महीनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी।
शेरगिल ( Jaiveer Shergill )पेशे से वकील हैं और कांग्रेस के युवा नेताओं में प्रमुख लोगों में से एक थे। वह पंजाब का रहने वाले हैं। शेरगिल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब एक के बाद एक कई युवा कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। पार्टी छोड़ने वाले प्रमुख कांग्रेस नेताओं में ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद भी शामिल हैं, जो अब भाजपा सरकार में अहम पदों पर हैं। शेरगिल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब पार्टी के दिग्गज गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा उन्हें सौंपी गई भूमिका से इस्तीफा दे चुके हैं।
Congress leader Jaiveer Shergill resigns from the post of National Spokesman of the Congress party. pic.twitter.com/NjIP0GlQjS
— ANI (@ANI) August 24, 2022
https://platform.twitter.com/widgets.js
The decision-making of the Congress party is not in sync with the ground reality anymore. I’ve been seeking time from Rahul Gandhi, Sonia Gandhi & Priyanka Gandhi Vadra for more than a year, but we are not welcomed in the office: Congress leader Jaiveer Shergill pic.twitter.com/GtwjYGK7C4
— ANI (@ANI) August 24, 2022