कर्नाटक के तुमकुर ( Tumakuru )जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के निकट भीषण सड़क हादसे की खबर मिली है। एक जीप की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में नौ श्रमिकों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए।
यह हादसा तुमकुर ( Tumakuru )जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के निकट हुआ। दुर्घटना के शिकार हुए सभी जीप सवार दैनिक वेतनभोगी मजदूर थे। ये बेंगलुरु की ओर जा रहे थे। मृतकों में तीन बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और हताहतों को अस्पताल भेजा। एसपी राहुल कुमार शाहपुरवाड़ भी मौके पर पहुंचे।
तुमकुर ( Tumakuru )से मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक और क्रूजर टकरा जाने से 9 लोगों की मौत हुई है। यह हादसा शिरा तालुक में ककालखम्बेला के पास सुबह करीब 4 बजे के करीब हुआ। क्रूजर में 22 लोग सवार थे। इसे रायचूर जिला कहा जाता है। तीन महिलाओं, चार पुरुषों और दो बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई।
11 घायलों को तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। मामला थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक के नाम और शहर के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। उत्तरी कर्नाटक से बेंगलुरू में मजदूरी के लिए आने वाले गरीब मजदूर ज्यादातर क्रूजर पर निर्भर हैं।
Karnataka | Nine people, including three children, died and 11 injured after a jeep collided with a truck on National Highway near Sira, Tumakuru district. All of them were daily wage workers, labourers coming towards Bengaluru. SP Rahul Kumar Shahpurwad visited the spot: Police
— ANI (@ANI) August 25, 2022