Sunday, April 20, 2025

Education, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक का वॉट्सऐप हैक:कुलपति ने कहा- मेरे नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसा और कोई सूचना नहीं दें

Prof Vinay Kumar Pathak)

Prof Vinay Kumar Pathak) , के कुलपति   (Prof Vinay Kumar Pathak)का बुधवार शाम को मोबाइल हैक हो गया। उन्होंने यह जानकारी ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा कि मेरा वॉट्सऐप हैक हो गया है। कृपया मेरे नाम पर कोई सूचना या रुपए किसी को मत भेजें। इसके साथ ही उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से भी की है।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक (Prof Vinay Kumar Pathak)का बुधवार दोपहर को वॉट्सऐप नंबर हैक हो गया। उन्होंने बताया कि उनके नजदीकियों को लगातार रुपए की डिमांड उनके नाम पर वॉट्सऐप से की जाने लगी। प्रो. विनय कुमार पाठक  कानपुर के साथ   ( ) के  

इसके साथ ही अन्य सूचना भी इधर से उधर होने का डर था। इसको देखते हुए उन्होंने सबसे पहले यह सूचना अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए सार्वजनिक कर दी कि उनका वॉट्सऐप हैक हो गया है।

इसके साथ ही उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को दी है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी के वीसी का वॉट्सऐप अकाउंट रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक प्रो. विनय पाठक (Prof Vinay Kumar Pathak)के वॉट्सऐप नंबर पर कुछ लिंक आया हुआ था। लिंक को क्लिक करते ही उनका वॉट्सऐप नंबर हैक हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उनके स्टाफ ने पुलिस से संपर्क करके एफआईआर दर्ज कराने के लिए सूचना दी। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hello, my watsapp contact has been hacked , please do not give any information or money etc on my name.

Prof Vinay kumar Pathak.

— Prof Vinay Kumar Pathak (@vpathakin) August 31, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels