Friday, September 20, 2024

Crime, Health, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : ग्रेटर नोएडा आईवीएफ में महिला की गई जान,एमबीबीएस की फर्जी डिग्री पर चल रहा था क्लीनिक, 80 का हो चुका है इलाज

Woman dies after being treated by fake IVF doctor at Greater Noida clinic

 ( )के थाना बिसरख क्षेत्र में एक महिला की आईवीएफ (IVF ) इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो गई। पुलिस ने फर्जी डॉक्टर  प्रियरंजन ठाकुर को  को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस जांच के दौरान डॉक्टर की एमबीबीएस की डिग्री फर्जी पाई गई है। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक ललिता रावत, वसुंधरा इंदिरापुरम के गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहती थी। बीती 19 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के ईको विलेज-2 मार्ट में स्थित आईवीएफ क्रिएशन वर्ल्ड (IVF Creation world) में अपना इलाज करवाने के लिए आई थी, पिछले 2 महीने से प्रेगनेंसी का इलाज इसी सेंटर पर चल रहा था।

महिला के पति की शिकायत पर हॉस्पिटल के एमडी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरानी वाली बात यह है कि जांच में एमडी की एमबीबीएस  की डिग्री फर्जी निकली है। हो सकता है कि इससे पहले भी कई लोगों की बच्चे की चाहत में मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मृतक ललिता गाजियाबाद के वसुंधरा में रहती थी। उसकी शादी चंद्रभान से हुई थी। शादी के कई साल बाद भी दोनों पेरेंट्स नहीं बन पा रहे थे। इसके लिए उन्होंने कई जगह इलाज कराया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद दोनों ने IVF यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट कराने का फैसला किया।

पति चंद्रभान ने बताया, ”जनवरी में मैं पत्नी ललिता को लेकर ईको विलेज-2 के क्रिएशन वर्ल्ड IVF सेंटर पहुंचा। ललिता को काफी डर लग रहा था, मगर सेंटर के एमडी प्रियरंजन ठाकुर से बात करके उसका डर काफी हद तक कम हो गया। प्रियरंजन ठाकुर ने जब सुरक्षित इलाज का भरोसा दिया तो हम लोग आईवीएफ कराने के लिए राजी हो गए।

उन्होंने बताया, ”प्रियरंजन ठाकुर की देख-रेख में सेंटर के डॉ. सुशील लखनपाल ने इलाज शुरू किया। ललिता डॉक्टरों के बताए ट्रीटमेंट को फॉलो कर रही थी। सब कुछ ठीक चल रहा था।”

चंद्रभान ने बताया, ”डॉक्टरों ने 19 अगस्त को ललिता को सेंटर पर बुलाया। डॉक्टरों ने उसे बेहोश करने वाली दवा का ओवरडोज दे दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। सेंटर पर इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए कोई भी फैसिलिटी नहीं थी। यहां तक कि एम्बुलेंस भी नहीं मिली। ऐसे में समय पर सही इलाज न मिलने से ललिता कोमा में चली गई।

पुलिस ने बताया विवेचना के दौरान महिला की यथार्थ अस्पताल में  के दौरान शुक्रवार 26 अगस्त को मृत्यु हो गई। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि साक्ष्य एकत्रित कर आईवीएफ (IVF Creation world) सेंटर के एमडी प्रियरंजन ठाकुर को को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.