कांग्रेस नेता राज बब्बर ( Raj Babbar)ने केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना को क्रांति बताते हुए कहा कि इसमें आधी से ज्यादा खाता धारक महिलाएं हैं। यहां तक कि उन्होंने मौजूदा सरकार की मनमोहन सरकार से तुलना भी की है।
पूर्व सांसद राज बब्बर ( Raj Babbar )ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, पीएम जन धन योजना (PMJDY) ने 8 साल पूरे कर लिए। लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दखल के पहुंचे, ये क्रांति है। आधी से ज़्यादा खाताधारक महिलाएं हैं।”
कांग्रेस नेता ने मौजूदा सरकार की ‘जन-धन योजना’ की पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार की योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ से तुलना भी कर दी।
उन्होंने आगे कहा, ”ऐसी योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ के नाम पर मनमोहन सरकार में भी शुरू हुई थी। मौजूदा सरकार ने कार्यन्वयन यकीनन बेहतर किया।’
राज बब्बर ( Raj Babbar )लंबे समय से कांग्रेस में हैं। फिलहाल वे पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं लेकिन कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े G-23 के सदस्य हैं। इस समूह के दो सदस्य- कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद पार्टी छोड़ चुके हैं।कई नेताओं के अंदाज बदले-बदले नजर आ रहे हैं. अब कांग्रेस नेता खुलकर अपनी बात आगे रख रहे हैं।कई नेता पार्टी आलाकमान से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ने को मजबूर हैं, कांग्रेस के नेता अलग-अलग तरह से अपने रोष व्यक्त कर रहे हैं।
पीएम जन धन योजना PMJDY ने 8 साल पूरे कर लिए। लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दख़ल के पहुंचे ये क्रांति है। आधी से ज़्यादा अकॉउंट धारक महिलाएं हैं।
ऐसी योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ के नाम पर मनमोहन सरकार में भी शुरू हुई थी। मौजूदा सरकार ने कार्यन्वयन यक़ीनन बेहतर किया।
— Raj Babbar (@RajBabbar23) September 3, 2022