Friday, September 20, 2024

INDIA, Jammu & Kashmir, News, Politics

Jammu and Kashmir : इस्तीफे के बाद पहली रैली में बोले गुलाम नबी आजाद, कंप्यूटर्स और ट्वीट्स से नहीं हमारे खून पसीने से बनी है कांग्रेस

Ghulam Nabi Azad

Ghulam Nabi Azad  (  ) के पूर्व नेता    (   )ने रविवार को जम्मू के सैनिक कॉलोनी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर जमकर निशाना साधा। आजाद ने कहा कि कांग्रेस हमारे खून से बनी थी, कंप्यूटर और ट्विटर से नहीं। उन्होंने कहा, ‘वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है। इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है।’। इस दौरान आजाद ने अपनी नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया।

गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोगों को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG व पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए। लेकिन हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए, इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रही है।’

गुलाम नबी आजाद ने कहा, “मैं हमेशा जमीन से जुड़ा रहा। जिस भी राज्य का इंचार्ज बना वहां के शहर में नहीं रहा। गांव-गांव गया। 20 दिसंबर 1978 को इंदिरा गांधी को संसद से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्हें सीधे तिहाड़ जेल ले जाकर बंद कर दिया गया था। उस समय मैं पार्टी का जनरल सेक्रेटरी था। मैंने यूथ कांग्रेस के 5 हजार नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के जामा मस्जिद से पार्लियामेंट के लिए विरोध मार्च निकाला था। हम सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया था।

गुलाम नबी ने कहा, “आज तो कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें हिरासत में लिए जाने के चंद घंटे बाद छोड़ दिया जाता था। उस वक्त ऐसा नहीं था। इंदिरा गांधी को तो करीब एक सप्ताह या दस दिन बाद छोड़ दिया गया था, लेकिन मैं अगले साल रिहा हुआ। मैं करीब एक साल जेल में बंद रहा। गिरफ्तारी के वक्त दिल्ली में ठंड पड़ रही थी। हमें ओढ़ने और बिछाने के लिए एक कंबल दिया गया था। सीमेंट के फर्श पर सोना पड़ता था। वह कंबल भी फटा हुआ था।”

कांग्रेस के पूर्व सीनियर नेता आजाद  (Ghulam Nabi Azad)ने कहा कि अभी तक उनकी पार्टी का नाम तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक अपनी पार्टी के लिए नाम तय नहीं किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे। मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई समझ सके।’

कांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू में आजाद की यह पहली जनसभा है। आज सुबह दिल्ली से जम्मू आने पर आजाद का भव्य स्वागत किया किया और वह जुलूस के रूप में सैनिक कॉलोनी स्थित जनसभा स्थल तक पहुंचे। आजाद नई पार्टी का गठन करके जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम 25 नवंबर तक संपन्न होने के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाने की उम्मीद है।#WATCH | J&K: “People from Congress now go to jail in buses, they call DGP, Commissioners, get their name written & leave within an hour. That is the reason Congress has been unable to grow,” says Ghulam Nabi Azad at a public meeting in Jammu pic.twitter.com/SVjxTVUeQ4

— ANI (@ANI) September 4, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels