दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि जो लोग पॉलिटिक्स में धोखा देते हैं, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। शिंदे सरकार बनने के बाद शाह पहली बार महाराष्ट्र पहुंचे हैं।
भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए शाह( Amit Shah) ने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है, जो हमारे साथ है। शाह ने कहा कि शिवसेना में टूट एक व्यक्ति की लालच की वजह से हुई है। सत्ता के लिए उद्धव ने विचारधारा से समझौता कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ( Amit Shah)ने मीटिंग में पार्टी नेताओं से कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे को कभी मुख्यमंत्री बनाने का वादा नहीं किया। हम बंद कमरे में नहीं, सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं। अगर, हम बयान दिए होते तो शिवसेना के नेताओं को जरूर मुख्यमंत्री बनाते।
अमित शाह ने आगामी बीएमसी (मुंबई महानगर पालिका) चुनावों पर भी चर्चा की। ऐलान किया कि भाजपा और शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट मिलकर चुनाव लड़ेगे। उन्होंने आगामी निकाय चुनावों के लिए ‘मिशन 150’ का ऐलान भी किया। बृहन्मुंबई कॉरपोरेशन देश का सबसे अमीर नगर निकाय है, जिसे भाजपा लंबे समय से नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा और असली शिवसेना गठबंधन का लक्ष्य बीएमसी चुनाव में 150 सीटें जीतना चाहिए। जनता मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ है।
महाराष्ट्र में 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। 288 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 105 और शिवसेना को 55 सीटें मिली थीं। चुनाव के बाद शिवसेना ने ढाई-ढाई साल के सीएम बनाए जाने की मांग रख दी।
शिवसेना का कहना था कि अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच इस पर चुनाव पूर्व सहमति बन गई थी। आखिर में शिवसेना की इस मांग पर भाजपा तैयार नहीं हुई, जिसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।
महाराष्ट्र में 20 जून को पहली बार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 20 विधायक बागी होकर सूरत और फिर गुवाहाटी चले गए। धीरे-धीरे इन विधायकों की संख्या बढ़ती गई और 39 पर पहुंच गई, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
30 जून को भाजपा के सहयोग से शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वर्तमान में 5 याचिकाओं के साथ शिवसेना का विवाद सुप्रीम कोर्ट में है। 23 अगस्त को कोर्ट ने इसे संवैधानिक बेंच में ट्रांसफर कर दिया।
BJP never promised Uddhav Thackeray CM’s post ahead of polls, he betrayed for power: Amit Shah to party leaders in Mumbai
Read @ANI Story | https://t.co/n4PgXTmrih#AmitShah #uddhavthackrey #Shivsena #bmcpolls pic.twitter.com/wqZUwXiCyF
— ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2022