Friday, September 20, 2024

City Beats, Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : आगरा में पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से 10 लाख के गहने चोरी, ग्राहक के चॉबी लगाने पर भी नहीं खुला

Jewelery worth 10 lakhs stolen from Punjab National Bank locker in Agra

  ( ) में लोहामंडी के    (  ) में लॉकर से 10 लाख के गहने चोरी हो गए। 17 अगस्त को ग्राहक यानि लॉकर स्वामी जब बैंक पहुंचे। बैंक कर्मी से लॉकर देखने को कहा। उन्हें अपनी पत्नी का नाम उसमें बढ़वाना था। इसके बाद बैंक स्टाफ ने चाबी लगाकर खोलने का प्रयास किया।

आगरा  में मारूति एस्टेट फेस एक निवासी 82 वर्षीय वेद प्रकाश जैन ने 11 सितंबर 2021 को पंजाब नेशनल बैक( Punjab National Bank ) की शाखा में लॉकर लिया था। वेद प्रकाश के अनुसार, वह 17 अगस्त 2022 को पत्नी ममता जैन के साथ बैंक गए थे। वहां लॉकर में अपनी पत्नी का नाम बढ़वाने की कार्रवाई पूरी की, जिसके बाद बैंक स्टाफ ने उन्हें पत्नी के साथ लॉकर का संचालन करने की सलाह दी। वह और पत्नी कर्मचारी के साथ लॉकर खोलने पहुंचे थे ।

कर्मचारी ने लॉकर में चाबी खोलने के लिए लगाई, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं खुला।इस बीच कर्मचारी ने उन्हें बताया कि उनका लॉकर तो पहले से ही खुला हुआ है। जिसकी जानकारी उन्होंने और कर्मचारी ने बैंक मैनेजर को दी।

 इसके बाद  पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) मैनेजर से शिकायत की। एक कर्मी ने कहा कि सर की इसकी पत्ती उखड़ गई है। फिर नई पत्ती लगाई तो खुल गया। उसे दबाते ही लॉकर खुल गया। लॉकर को पूरी तरह खाली देख उनके होश उड़ गए।  उन्होंने 11 दिसंबर को 2021 को लॉकर चेक किया था। उस समय जेवरात रखे हुए थे।

पुलिस ने बताया कि वेद प्रकाश की तहरीर पर गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने जेवरात गायब होने में बैंक के कर्मचारियों पर शक जताया है। विवेचना की जा रही है।

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com