Monday, April 21, 2025

Delhi, INDIA, News, PM Narendra Modi, Socio-Cultural

रामजन्मभूमि के सबूत खोद निकालने वाले प्रख्यात पुरातत्ववेत्ता पद्मविभूषण प्रोफेसर बीबी लाल का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Archaeologist B B Lal who led excavation at Ramjanmabhoomi site dies at 101 years, PM Modi pays tribute
Archaeologist B B Lal who led excavation at Ramjanmabhoomi site dies at 101 years, PM Modi pays tribute   भारत के प्रख्यात पुरातत्ववेत्ता और   (एएसआई) के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर बृजबासी (बीबी) लाल ( Prof BB Lal ) का निधन हो गया।  ( )  में विवादित ढांचे के नीचे राम मंदिर की खोज उन्होंने ही की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर विभिन्न इतिहासकारों और पुरातत्ववेत्ताओं ने भी दुख प्रकट किया है।
उनकी उम्र 101 साल की थी। वह बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को उन्होंने दिल्ली स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। इनका जन्म झांसी जिला के बैडोरा गांव में 02 मई 1921 को हुआ था। उन्होंने भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, शिमला के निदेशक के रूप में सेवा शुरू की।
बीबी लाल( Prof BB Lal ) ने महाभारत और रामायण से जुड़ी साइट्स के साथ-साथ सिंधु घाटी और कालीबंगन पर भी खूब काम किया था। उनके काम से जुड़ी तमाम किताबें और सैकड़ों रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। बीबी लाल 1968 से 1972 तक भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग के डायरेक्टर रहे। इसके अलावा वह यूनेस्को की विभिन्न समितियों में भी शामिल रहे थे। साल 1944 में सर मोर्टिमर व्हीलर ने उन्हें तक्षशिला में ट्रेनिंग दी थी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”बीबी लाल ( Prof BB Lal ) एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व थे। संस्कृति और पुरातत्व क्षेत्र में उनका योगदान अद्वितीय है। उन्हें एक ऐसे महान बुद्धिजीवी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने हमारे समृद्ध अतीत के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा किया। उनके निधन से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति।”

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.