राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुलाम अली( Gulam Ali )को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए नियुक्त किया है। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी है। अधिसूचना के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (तीन) के साथ पठित (एक) के उप-खंड (क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति एक मनोनित सदस्य के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुई जगह को भरने के लिए गुलाम अली( Gulam Ali ) को राज्यसभा के लिए नामित करती हैं।
इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है। इसकी वजह यह है कि अनुच्छेद-370 हटाए जाने से पहले इस समुदाय का विधायी निकायों में बहुत कम प्रतिनिधित्व था। केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद-370 को निरस्त कर दिया था। इसके साथ ही तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से दो केंद्र-शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का गठन कर दिया था।
इस बीच जम्मू और कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी हिरदेश कुमार को पांच साल के कार्यकाल के लिए भारत के चुनाव आयोग के उप-चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
President Droupadi Murmu appoints Gulam Ali from Jammu & Kashmir to Rajya Sabha: Ministry of Home Affairs in a notification pic.twitter.com/nCdzk4SQmj
— ANI (@ANI) September 10, 2022