भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022(JEE Advanced 2022) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही आईआईटी जेईई टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं। आईआईटी बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर ने परीक्षा में टॉप पोजिशन हासिल की है। आर के शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में 360 अंकों में से 314 अंक हासिल किए। लड़कियों में आईआईटी दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है, जिन्होंने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए।तनिष्का काबरा की रैंक 16 पर रही है, लेकिन वह महिलाओं की कैटेगरी में पहले नंबर पर आई हैं।
आर के शिशिर के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने CRL रैंक 2 हासिल किया है और इसके बाद CRL रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और CRL रैंक 5 पर मयंक मोटवानी ने हासिल किया है।
बता दें, इस साल, कुल 160038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और 155538 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 40712 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया। अब सफल उम्मीदवार JoSAA काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो अन्य के अलावा, आईआईटी प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो रही है। बता दें, जेईई एडवांस्ड(JEE Advanced 2022) के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और टेक्निकल शिक्षा के अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए किया जाता है।ज्यादा जानकारी चाहिए तो आईआईटी जेईई की आधिकारिक साइट http://jeeadv.ac.in के जरिए अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी रिलीज की गई है। जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022)में रैंक हासिल करने वाला उम्मीदवारों को JOSSA काउंसिलिंग में शामिल होना होगा। यह 12 सितंबर से शुरू होगी।
जेईई एडवांस्ड 2022 के टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
1 आर के शिशिर
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञाना महेश
जेईई एडवांस 2022 के टॉप 10 रैंकर्स में से पांच आईआईटी मद्रास ( IIT Madras )जोन से हैं-
पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी: AIR 2
थॉमस बीजू चीरमवेलिल: AIR 3
वांगपल्ली साई सिद्धार्थ: AIR 4
पोलीसेटी कार्तिकेय: AIR 6
धीरज कुरुकुंडा: AIR 8