Sunday, April 20, 2025

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :लखीमपुर खीरी में बाइक सवारों ने दो दलित नाबालिग बहनों को किया अगवा, कुछ देर बाद पेड़ पर लटकी मिली दोनों की लाश

Kidnapped by bikers, two minor sisters found hanging from a tree in Lakhimpur Kheri

 (  के  ( ) के निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम पांच बजे घर के बाहर से दो सगी बहनों को बाइक सवार तीन लोग अगवा कर ले गए, जिनके कुछ देर बाद गन्ने के खेत में फंदे से लटकते हुए शव मिले। परिजन ने पड़ोसी गांव के तीन युवकों पर अगवाकर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि मामले में दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है।

पुलिस पर शव को जबर्दस्ती अपने कब्जे में लेने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ घटनास्थल पर खूब हंगामा काटा। इस बीच ग्रामीणों और पुलिस की तीखी झड़प हुई और नाराज लोगों ने सदर चौराहे पर जाम लगा दिया।

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri )  में बुधवार शाम पांच बजे निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति का एक परिवार अपनी बेटियों के साथ घर में मौजूद था। इसी बीच घर की दोनों नाबालिग बेटियां घर के बाहर लगी चारा मशीन पर चारा काटने गईं कि इतने में पड़ोसी गांव के तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और दोनों सगी बहनों को जबरन बाइक पर बैठाकर भागने लगे।
इस बीच मां शोर मचाती रह गई। हालांकि मां ने बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वह उनकी पहुंच से दूर जा चुके थे। शोर सुनकर गांव वाले भी इकट्ठा हो गए और आरोपियों की तलाश शुरू की तो करीब एक घंटे बाद गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में उनके शव खैर के पेड़ की डाल से बंधे मिले। बड़ी बहन का शव ऊपर जबकि छोटी बहन का शव नीचे था। छोटी बहन के घुटने जमीन पर टिके थे। बताया गया कि बड़ी बहन 17 साल की थी और हाईस्कूल में पढ़ती थी, जबकि छोटी बहन 14 साल की थी, जो आठवीं में पढ़ती थी।
Lakhimpur Kheri nigasanमृतका की मां ने पड़ोसी गांव के तीन युवकों पर अगवाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। देर रात घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद 10 बजकर 30 मिनट पर आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह सदर चौराहा पहुंचीं। उन्होंने मृतका की मां के आंसू पोंछते हुए परिजन और गांव के प्रधान समेत तीन लोगों से बात की और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) में मीडिया से बातचीत में आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गांव के बाहर खेत में दोनों बहनों के शव लटके हुए मिले थे। शरीर पर जाहिरा कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथमदृष्टया दोनों बहने फांसी पर लटकी मिली हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। परिवार वालों से बातचीत की गई है, वह जैसा भी लिखकर देते हैं, उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द दोनों बच्चियों को इंसाफ दिलाया जाये। पोस्टमॉर्टम विशेषज्ञों के पैनल से कराया जाएगा, जिसकी वीडियोग्राफी होगी।
परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर निघासन थाने में पोक्सो,रेप,हत्या समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले पुलिस पर पंचनामा ठीक से न करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कई घंटे तक रास्ता जाम किया। इस वारदात की खबर मिलते ही लखीमपुर से लेकर लखनऊ तक प्रशासन हरकत में आ गया। के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि घटना के संबंध में हर पहलू पर जांच की जा रही है, भरोसा दिलाया कि इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels