Friday, September 20, 2024

Crime, INDIA, Maharashtra, News, States

Maharashtra: सांगली में मथुरा के चार साधुओं के साथ फिर पालघर जैसी क्रूरता, बच्चा चोरी के शक में डंडों से बेरहमी से पीटा, हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे साधु

4 Sadhus from UP in Sangli beaten on suspicion of being child-lifters

 ( के ) जिले के जाट तालुका के लवंगे गांव में   ( जैसी क्रूरता फिर दोहरायी गयी, जहां 4 साधुओं की बच्चा चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई की गई। चारों साधु उत्तर प्रदेश के   ( ) के रहने वाले हैं। ये सभी लोग बीजापुर से   दर्शन के लिए जा रहे थे।

 सांगली ( Sangli) पुलिस ने बताया कि पंढरपुर जाते वक्त स्थानीय लोगों ने इन्हें रोका। सवाल पूछने पर ये लोग भाषा के चलते एक-दूसरे की बात समझ नहीं पाए। इसके बाद ही लोगों को शक हुआ कि ये सभी बच्चा चोर हैं। इसके बाद इनकी पिटाई शुरू कर दी। साधुओं को लोगों ने डंडों से पीटा। मौके पर पुलिस भी पहुंची। इस दौरान भी लोगों ने साधुओं को जीप से निकालने की कोशिश की।

 सांगली ( Sangli)पुलिस ने सभी साधुओं को अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी किसी की भी स्थिति बयान देने की नहीं है। इनकी हालत सुधरते ही इनके बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे। अभी तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।जिले के एसपी ने भी वीडियो वायरल होने के बाद सफाई देते हुए जांच करने की बात कही है।

महाराष्ट्र के पालघर में 16 अप्रैल 2020 को दो साधुओं और एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। 16 अप्रैल की रात 70 साल के कल्पवृक्ष गिरी, सुशील गिरी (35) अपने ड्राइवर नीलेश तेलगाडे (30) के साथ ओमिनी वैन से सूरत जा रहे थे, जब पालघर से 100 किलोमीटर दूर स्थित गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने उन्हें बाहर खींच लिया था। इसके बाद, उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

दोनों साधु वाराणसी के जूना अखाड़ा के थे और वे सूरत में महंत श्री राम गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वारदात के वीडियो सामने आने के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर सवाल उठे थे। लिंचिंग बच्चा चोरों की अफवाह उड़ने के बाद हुई थी।Maharashtra | On reports of 4 saints being attacked by villagers in Sangli on suspicion of being child-lifters, Sangli SP Dikshit Gedam said, “We’ve not received any complaint/formal report, but are looking into viral videos & verifying facts. Necessary action to be taken.” pic.twitter.com/pxZyt0kgKZ

— ANI (@ANI) September 14, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels