Friday, September 20, 2024

Gujarat, INDIA, Law, News, Politics

Gujarat :गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी को 2016 दंगा मामले में छह महीने जेल की सजा

Gujarat Congress working president Jignesh Mevani sentenced to six months in jail in 2016 rioting case

   में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अहमदाबाद की एक अदालत ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी( Jignesh Mevani )  को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है। 2016 में दंगा भड़काने और भीड़ एकत्रित करने के आरोप में दर्ज हुए केस में दोषी करार देते हुए कोर्ट ने मेवाणी समेत 19 लोगों को छह महीने साधारण कैद की सजा सुनाई है।

जिग्नेश मेवाणी ( Jignesh Mevani ) और 19 अन्य के खिलाफ 2016 में विश्वविद्यालय थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। यह मामला गुजरात विश्वविद्यालय के कानून विभाग के एक निर्माणाधीन भवन का नाम डॉ. बीआर आंबेडकर के नाम पर रखने की मांग को लेकर शुरू हुआ था। इस मांग पर जोर देने के लिए मेवाणी ने सड़क जाम कर दिया था।

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना) और 147 (दंगा) के साथ-साथ गुजरात पुलिस कानून की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।इस केस में 20 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को विधायक जिग्नेश मेवाणी, सुबोध परमार, राकेश मेहरिया समेत 19 को 6 महीने जेल की सजा सुनाई।

कोर्ट ने पूरे मामले में दर्ज तीन केस में सजा सुनाई है। पहले केस में 6 महीने की जेल, दूसरे में 500 रुपए जुर्माना और तीसरे में 100 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

प्रमुख दलित नेता जिग्नेश मेवाणी( Jignesh Mevani )  2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे। बाद में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपनी गुजरात इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।

Ahmedabad court sentences Gujarat Congress working president and MLA Jignesh Mevani, 18 others to 6-month simple imprisonment in 2016 case of rioting and unlawful assembly

— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2022

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.