Sunday, April 20, 2025

Accident, INDIA, Jharkhand, News

Jharkhand :झारखंड के हजारीबाग में सिख श्रृद्धालुओं से भरी बस 30 फीट गहरी नदी में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल

7 killed as bus full of Sikh devotees falls into 30 feet deep river in Jharkhand's Hazaribagh

 7 killed as bus full of Sikh devotees falls into 30 feet deep river in Jharkhand's Hazaribaghझारखण्ड(  ) में   ) जिले में सिख श्रृद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर 30 फीट नीचे शिवानी नदी में पलट गई। दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई।  वहीं 40 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है।  बस में फंसे शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलने के बाद दारू और टाटीझरिया थाने की टीम मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचते राहत कार्य शुरू हो गया है। दुर्घटना में जो ज्यादा घायल हैं उन्हें एंबुलेंस और सुरक्षित व्यक्ति को बस हजारीबाग (Hazaribagh ) व रांची भेजा गया  है।

गिरिडीह से सिख समुदाय के लोग रांची गुरुद्वारा में अरदास कीर्तन में शामिल होने के लिए निकले थे ।एक्सीडेंट इतना भयावह था कि कई शव बस में फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर शवों को निकाला गया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना के दौरान बस में 52 लोग सवार थे।

घटना के बाद घायल नगेंद्र सिंह ने बताया कि बस में सभी सिख समुदाय के लोग हैं। सभी गिरिडीह से रांची धार्मिक कीर्तन कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी समेत उनके परिवार के दो लोगों की मौत मौके पर हो गई है।
हजारीबाग (Hazaribagh ) जिले में  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गिरिडीह से आ रही शिवशक्ति बस टाटी झरिया के सिवाने नदी पुल के पास अचानक असंतुलित हो गई। इसके बाद पुल से बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई। अभी तक एक्सीडेंट के कारण का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्ट्या ब्रेक फेल हो जाने की बात सामने आ रही है।
Hazaribagh, Jharkhand | 7 dead & 12-13 injured as a bus carrying passengers fell off the bridge over the Siwan river this afternoon. The injured are being treated at different hospitals. Bus was going to Ranchi from Giridih: SP Hazaribagh

— ANI (@ANI) September 17, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels