इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्रों के उग्र आंदोलन के बीच मंगलवार दोपहर एक छात्र ने ताराचंद हास्टल में आत्महत्या कर ली। शाम को कमरे में फंदे पर लटकी लाश मिलने की खबर फैली तो वहां भीड़ जुटी और फिर पुलिस पहुंची। छात्र का नाम आशुतोष तिवारी( Ashutosh Tiwari ) है। उसने ताराचंद हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली है।
आत्महत्या की सूचना के बाद हॉस्टल के बाहर बड़ी संख्या में छात्र पहुंच गए हैं। पुलिस ने हॉस्टल का गेट बंद कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच चुकी है। एक छात्र नेता ने बताया कि कमरा नंबर-208 के छात्र ने खुदकुशी की है। उसने बताया कि फीस वृद्धि की वजह से अब छात्र जान देने को मजबूर हैं।
इस बीच पुलिस ने बताया कि छात्र का नाम आशुतोष तिवारी है। वह हमीरपुर जनपद में मौदहा एरिया का रहने वाला था। कुलभाष्कर डिग्री कालेज में हार्टिकल्चर का स्नातकोत्तर दूसरे वर्ष का छात्र था। आशुतोष तिवारी ( Ashutosh Tiwari ) अपने मित्र के साथ ताराचंद हास्टल के कमरा नंबर जी 2028 में रुका था। पुलिस पता कर रही है कि उसने सुसाइड क्यों किया। पुलिस को कमरे में सुसाइड नहीं मिला है। अलबत्ता मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उसके घरवालों से संपर्क किया गया है। पुलिस ने भी कहा कि आशुतोष का इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और किसी आंदोलन से कोई मतलब नहीं था।
इस बीच यूनिवर्सिटी की पीआरओ जया कपूर ने कहा है कि फांसी लगाने वाले छात्र आशुतोष का फीस वृद्धि से कोई लेना देना नहीं है। वह इवि का छात्र भी नहीं है। साथ ही ताराचंद हास्टल में भी वह अवैध रूप से ठहरा था।
इस बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन और तेज हो गया है। आज मंगलवार को दोपहर में एक साथ कई छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया है। हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। फायर ब्रिगेड से केरोसीन में भीगे छात्रों पर पानी की फुहार डाली गई। छात्र आज आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे थे और काफी उग्र रवैया अपना रखा था।
दरअसल, बीते 6 सितंबर से छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं। वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र मंगलवार को भी उग्र हो गए। एक छात्र कुलपति कार्यालय की छत पर चढ़ गया और उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहीं, मो. मसूद नाम के एक छात्र ने मिट्टी का तेल पी लिया। उसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है। छात्रों ने कुलपति विरोधी नारे लगाते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में पैदल मार्च भी किया। छात्रों का कहना है कि इस यूनिवर्सिटी में किसान और मजदूर के बेटे भी पढ़ाई करने आते हैं। यहां फीस बढ़ा कर विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाही कर रहा है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में नए सत्र 2022-23 के लिए फीस बधाई गई है। नए फीस स्ट्रक्चर के अनुसार, ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन और PHD कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की विश्वविद्यालय में पढ़ाई महंगी हो गई है। 31 अगस्त को फीस में 400 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई। इस फैसले के बाद से ही सैकड़ों छात्रों ने छात्र संघ भवन के सामने प्रदर्शन और अनशन शुरू कर दिया था, जो लगातार जारी है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में फीस वृद्धि के विरोध में जारी आंदोलन में शामिल छात्र नेता आदर्श भदौरिया ने सोमवार को छात्रसंघ भवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की। छात्र ने एक दिन पहले ही आत्मदाह की चेतावनी दी थी, सो पुलिस पहले से मुस्तैद थी और उसने आदर्श को रोक दिया।
आदर्श का आरोप है कि लालापुर थाने की पुलिस उसके परिवार वालों को धमकी दे रही है कि अगर आदर्श को वापस घर नहीं बुलाया तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। रविवार को पुलिस आदर्श के घर पहुंची थी, जिसके बाद आदर्श ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। आदर्श मंगलवार को छात्रसंघ भवन के सामने आमरण अनशन स्थल पर पहुंचा और खुद पर केरोसिन ऑयल छिड़क लिया।
उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद विवि में एक छात्र ने विवि शुल्क में वृद्धि के विरोध में आत्मदाह की कोशिश की,पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझाया गया।
एक छात्र ने ऊपर चढ़कर तेल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। ऐसा करने का प्रयास और भी छात्रों ने किया: संतोष कुमार मीणा, SP सिटी (1/2) pic.twitter.com/x3bvVc4oLB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2022