आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी( NIA )और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह तमिलनाडु, केरल समेत 13 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार होने वालों में संगठन प्रमुख ओमा सालम भी शामिल है।
जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें यूपी, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश समेत 13 राज्य शामिल हैं। पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।एनआईए, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राज्य पुलिस ने एक समन्वित कदम में छापे मारे हैं।
एनआईए की टीम के 200 से ज्यादा अधिकारी और सदस्य इस छापेमारी को अंजाम दे रहे हैं। ये छापेमारी उन लोगों के घरों और दफ्तरों पर की जा रही है जो आतंकी फंडिंग करने, ट्रेनिंग कैंप लगाने और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए गुमराह करने के कामों में शामिल रहे हैं।
तमिलनाडु से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने कोयंबटूर, कुड्डालोर, रामनाड, डिंडुगल, थेनी और थेनकासी सहित कई स्थानों पर पीएफआई पदाधिकारियों के घरों की तलाशी ली जा रही है। पुरसावक्कम में चेन्नई पीएफआई के हेड ऑफिस है, यहां भी तलाशी ली जा रही है।
केरल(Kerala )में एनआईए और ईडी ने मध्यरात्रि से पीएफआई (PFI) के प्रदेश प्रमुख ओएमए सलाम के घर छापा मारा। इसके अलावा मंजेरी, मलप्पुरम जिलों में भी पीएफआई अध्यक्ष और पीएफआई कार्यालयों सहित जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की जा रही है।
पीएफआई के खिलाफ इसे एनआईए की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। ये तलाशी आतंकवाद का समर्थन करने, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने वालों के खिलाफ की जा रही है।
2010 में केरल में प्रोफेसर टीजे जोसेफ का हाथ काटने की घटना के बाद PFI सबसे पहले चर्चा में आया था। प्रोफेसर जोसेफ पर एक प्रश्नपत्र में पूछे गए सवाल के जरिए पैगंबर मोहम्मद साहब के अपमान का आरोप लगा था। इसके बाद आरोप है कि PFI कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर जोसेफ के हाथ काट दिए थे।
2007 में मनिथा नीति पसाराई (MNP) और नेशनल डेवलपमेंट फंड (NDF) नामक संगठन ने मिलकर पॉपुलर फ्रंट इंडिया (PFI) का गठन किया था। ये संगठन शुरुआत में दक्षिण भारत के राज्यों में ही सक्रिय था, लेकिन अब UP-बिहार समेत 20 राज्यों में इसका विस्तार हो चुका है।
NIA is conducting searches at locations linked to PFI across 10 states including Tamil Nadu, Kerala, Karnataka, Assam.
NIA, ED along with state police have arrested more than 100 cadres of PFI.