उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले में शिक्षक की पिटाई से घायल हुए कक्षा दस के एक दलित छात्र की सोमवार सुबह सैफई में मौत हो गई। जानकारी पर एसपी व सीओ छात्र के कॉलेज व घर पहुंचे और मौजूद लोगों से पूछताछ की। उधर,घटना के बाद गुस्साई उग्र भीड़ ने पुलिस जीप में आग लगा दी। मौके पर उपद्रवियों के अलावा सभी लोग 500 मीटर दूर खड़े हैं। पास जाने पर उपद्रवी पथराव कर रहे हैं।
औरैया (Auraiya) जिले में अछल्दा के बैशौली गांव निवासी राजू दोहरे का बेटा निखिल (15) आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा दस का छात्र था। वह 13 सितंबर को कॉलेज गया था। आरोप है कि सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अश्वनी सिंह ने टेस्ट लेने के नाम पर छात्र की पिटाई की। उसके बाद छात्र की हालात खराब हो गई। इससे कॉलेज में हड़कंप मच गया था।
बताया जा रहा है कि टीचर ने क्लास में बच्चों का टेस्ट लिया था। इसमें दलित छात्र निखित ने OMR सीट में एक खाने की जगह दो खाने ब्लैक कर दिए थे और सामाजिक विज्ञान में सामाजिक की जगह समाजक लिख दिया था। इससे नाराज टीचर ने उसे डंडे, लात और घूसों से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इलाज के दौरान 18वें दिन उसकी मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को स्कूल बंद कर दिया गया। आरोपी टीचर फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं परिजन शव को एंबुलेंस से सीधे स्कूल लेकर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। उधर भीम आर्मी के सदस्य भी गांव पहुंच गए और हंगामा कर रहे हैं।

औरैया (Auraiya) एसपी चारू निगम ने बताया कि परिजनों ने शिक्षक पर छात्र की पिटाई करने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। सोमवार को आरोपी शिक्षक कॉलेज में नहीं मिला है। दर्ज रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
राजू दोहरे खेती कर अपने परिवार का खर्च चलाता है। उसके निखित समेत तीन बच्चे थे। जिसमें से अब निखित की मौत हो गई है। इससे राजू अब डर गया है। राजू ने बताया कि वह अपने 12 साल के बेटे राघव और 6 साल के बेटे अभिषेक को स्कूल नहीं भेजेगा।
थाना अछल्दा के अन्तर्गत आदर्श इण्टर कॉलेज के शिक्षक द्वारा विद्यार्थी की पिटाई करने से हुई मृत्यु एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/eg5iLiXOAc
— Auraiya Police (@auraiyapolice) September 26, 2022