मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ( MP High Court ) जबलपुर( Jabalpur )में वकीलों ने हंगामा कर दिया। वे साथी वकील की आत्महत्या से नाराज हैं। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट एक वकील अमित साहू ने जमानत में जज द्वारा विपरीत टिप्पणी किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी।सूत्रों के अनुसार आत्महत्या करने के पूर्व अधिवक्ता ने सुसाइड नोट भी लिखा है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ( MP High Court ) जबलपुर के वकील की आत्महत्या पर भड़के वकीलों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। साथ ही हाईकोर्ट में वकीलों के चैंबर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। वकीलों ने धरना प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया। दरअसल रेप के आरोपी टीआई के केस की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों में विवाद हो गया था। जिसके बाद वकील अनुराग साहू ने घर जाकर फांसी लगा ली थी। फिलहाल वकीलों से बातचीत कर पुलिस शव पोस्टमाॅर्टम के लिए ले गई है।
इस पूरे बवाल के बाद वकीलों ने बैठक की। उन्होंने इस मामले में सीबीआई से जांच की मांग की। साथ ही शनिवार को कोर्ट में काम नहीं करने का ऐलान किया है।
शुक्रवार को रेप के आरोपी पुलिस अफसर संदीप अयाची की जमानत के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ( MP High Court ) जबलपुर के जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई हुई। पीड़ित पक्ष की ओर से वकील अनुराग साहू (40) पैरवी कर रहे थे। वहीं आरोपी पुलिस अफसर की ओर से वकील मनीष दत्त पैरवी कर रहे थे। सुनवाई के दौरान ही दोनों वकीलों में व्यक्तिगत बहसबाजी हो गई। जिसके बाद वकील अनुराग साहू घर पहुंचे और फंदे पर झूल गए।

जानकारी मिलते ही वकील अनुराग का शव लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए। यहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की। साथ ही वकील कोर्ट में ही धरने पर बैठ गए।
हाईकोर्ट में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारी वकीलों ने अधिवक्ता मनीष दत्त के चैंबर समेत दूसरे वकीलों के चैंबर में भी आग लगा दी। तोड़फोड़ भी कर दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी वकीलों ने लौटा दिया। घटनास्थल पर एसपी, कलेक्टर एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। पुलिस और वकीलों में भी झगड़ा हुआ है और कई पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं।
Protest Breaks Out At Madhya Pradesh High Court’s Jabalpur Bench After An Advocate Dies By Suicide https://t.co/beIxrs4PqW
— Live Law (@LiveLawIndia) September 30, 2022