राजस्थान ( Rajasthan ) के 8 विश्वविद्यालयों (Universities) में कुलपतियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को सर्च कमेटियों की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से कुलपतियों की नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए।राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन सभी कुलपतियों की यह नियुक्ति 3 साल के लिए की है। कोई कुलपति( Vice-Chancellor )अधिकतम 70 साल की उम्र तक ही इस पद पर बना रह सकता है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संस्कृत के विभागाध्यक्ष प्रो. रामसेवक दुबे को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है। राजस्थान के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कलराज मिश्र ने बृहस्पतिवार को उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर दिया।
5 कृषि विश्वविद्यालयों (Universities) में कुलपति नियुक्त किए गए हैं। इनमें डॉ. अभय कुमार व्यास को कृषि विश्वविद्यालय, कोटा का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. बगदा राम चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर, डॉ. अरूण कुमार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर, डॉ. अजीत कुमार को महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,उदयपुर, डॉ. बलराज सिंह को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर का कुलपति नियुक्त किया गया है।
राज्यपाल ने प्रो. रामसेवक दुबे को जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर का कुलपति बनाया गया है। प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,(University ) जोधपुर, प्रो. कैलाश सोढाणी को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा का कुलपति नियुक्त किया है।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने जारी किए आदेश
राज्य के आठ विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्तhttps://t.co/DW9NZ5yGSj
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) September 29, 2022