Saturday, September 21, 2024

Accident, INDIA, Kerala

Kerala : पलक्कड़ में छात्र और शिक्षकों को लेकर ऊटी जा रही टूरिस्ट बस और केरल रोडवेज की बस में भीषण टक्कर, पांच छात्रों समेत नौ की मौत,40 घायल

9 Killed, 40 Injured In Bus Accident In Kerala's Palakkad

  ) के    ) जिले  में गुरुवार की सुबह वडक्कनचेरी में टूरिस्ट बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बीच टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है और 40 घायल हो गए।। केरल सरकार में मंत्री एम. बी. राजेश ने बताया कि बस एर्नाकुलम से ऊटी की ओर जा रही थी। मृतकों में 5 स्टूडेंट्स और एक टीचर भी शामिल है।

हादसा पलक्कड़ Palakkad ) जिले के वडक्कनचेरी में उस समय हुआ जब दो तेज रफ्तार बस आमने-सामने टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक बस एर्नाकुलम के मुलंथुरुथी में बेसलियस विद्या निकेतन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को तमिलनाडु के ऊटी ले जा रही थी लेकिन  पलक्कड जिले के वडक्कनचेरी में केएसआरटीसी की बस से टकरा गई। इस घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई।

पर्यटक बस ने नियंत्रण खो दिया और एक कार को ओवरटेक करते समय केएसआरटीसी बस के पीछे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नियंत्रण खोने के बाद पर्यटक बस पास के दलदल में जा गिरी। हादसा वालयार-वडक्कनचेरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंजुमूर्ति मंगलम बस स्टॉप के पास हुआ।
गुरुवार की सुबह लगभग एक बजे के बाद हुई इस दुर्घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 28 अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। पर्यटक बस में बस के 41 छात्र, पांच शिक्षक और दो कर्मचारी सवार थे। केएसआरटीसी बस में 49 यात्री सवार थे।
मृतकों में केएसआरटीसी बस के तीन और पर्यटक बस के पांच यात्री शामिल हैं। छह पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हुई है। मृतकों में त्रिशूर के केएसआरटीसी यात्री रोहित राज (24) और कोल्लम के ओ अनूप (22) और स्कूल कर्मचारी नैन्सी जॉर्ज और वीके विष्णु शामिल हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के शव अलथूर और पलक्कड़  Palakkad )अस्पतालों में हैं। त्रिशूर अस्पताल में 16 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें हरिकृष्णन (22), अमेया (17), श्रद्धा (15), अनीजा (15), अमृता 915), थानश्री (15), हाइन जोसेफ (15), आशा (40), जेनेमा शामिल हैं। (15), अरुणकुमार (38), ब्लेसन (18), एल्सिल (18) और एल्सा (18)।
केरल के पलक्कड़ ज़िले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 38 घायल हो गए: राज्य सरकार में मंत्री एम. बी. राजेश

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels