Friday, April 18, 2025

Chhattisgarh, Crime, INDIA, News, Religion, Social Media, Videos

Chhattisgarh: दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Three sadhus thrashed on suspicion of being child-lifters in Chhattisgarh's Durg district

Three sadhus thrashed on suspicion of being child-lifters in Chhattisgarh's Durg districtमहाराष्ट्र के बाद अब   के दुर्ग( Durg )जिले में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई की गई। भिलाई में कुछ लोगों ने भगवा वस्त्रधारी तीन साधुओं को इतनी बेरहमी से पीटा कि तीनों खून से लथपथ हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों साधु रास्ता भटक कर बस्ती में पहुंच गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने किसी तरह साधुओं को वहां से बचाकर निकाला। इस मामले में भिलाई-3 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग( Durg ) जिले के भिलाई-3 क्षेत्र के पंडितों को चरोदा बस्ती में तीन साधु पहुंच गए। भगवा वस्त्र में साधुओं को देख बस्ती के कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और बच्चा चोर बताते हुए पिटाई शुरू कर दी। युवकों ने साधुओं को ऑटो से बाहर खींचने का प्रयास किया और पीटते रहे। इसके चलते साधु लहूलुहान हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और उन्हें किसी तरह से बचाया।

घटना बुधवार सुबह करीब 11-12 बजे की बताई जा रही है। पिटाई के चलते साधुओं का सिर तक फट गया। उनके चेहरे, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। पुलिस ने साधुओं के साथ हुई इस वारदात को दबा दिया था, लेकिन अगले दिन गुरुवार को पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि तीनों साधुओं का नाम राजबीर सिंह, अमन सिंह और श्याम सिंह है। तीन रेलवे क्षेत्र चरोदा में काफी समय से किराए का मकान लेकर रह रहे थे और भीख मांगकर जीवन यापन करते थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोग दशहरा पार्टी कर रहे थे। उन्होंने साधुओं को जाता देखा तो बच्चा चोर कहकर रोक लिया और शराब के नशे में पीटने लगे। धीरे धीरे भीड़ जुट गई और सभी उनकी पिटाई में शामिल हो गए।

इसके बाद दुर्ग( Durg ) जिले के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि बच्चा चोर होने की सिर्फ अफवाह है। इस पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि साधुओं की पिटाई बच्चा चोरी के शक में बस्ती वालों ने की है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब वीडियो से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पूछताछ जारी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तीन साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी घमासान तेज होने लगा है। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे  ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का गृह जिला है। जिस तरह से सीएम के गृह जिले में साधुओं को पीटा गया और पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर रही, ये चौंकाने वाला है। कांग्रेस सरकार आने के बाद ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं, मैं दुर्ग की घटना की निंदा करती हूं। बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपको राजधर्म के साथ नैतिक धर्म का पालन करना चाहिए। बीजेपी नेता ने मांग की है कि जिन लोगों ने साधुओं पर हमला किया पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार कर जरूरी कार्रवाई करें।

Durg,Chhattisgarh| Mob beat 3 dressed as sadhus suspecting them to be child lifters. Sadhus were acting suspicious, speaking with children. We’ve been unable to verify their credentials. But what citizens did was wrong, no one should take law in their hands: SP Abhishek Pallav pic.twitter.com/fk4TdhqLVd

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 6, 2022

https://twitter.com/i/status/1577916662392623104

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.