Friday, September 20, 2024

Delhi, INDIA, News, Politics, Religion

Delhi:’हिंदू धर्म के किसी भी देवी-देवता को नहीं मानूंगा’,शपथ दिलाने पर घिरे दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री,बीजेपी बोली- ‘आप’ को हिंदू धर्म से नफरत क्यो

'I will not believe in any Hindu Gods', says Minister of Kejriwal government of Delhi, BJP declares - 'AAP' hates Hinduism

 ( ) की आम आदमी पार्टी (AAP) की  अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ( Rajendra Pal Gautam) पर हिंदू धर्म विरोधी बयान देने का आरोप लगा है। वे दिल्ली में बौद्ध धर्म के दीक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। आरोप है कि उन्होंने यहां लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई।

यह कार्यक्रम बुधवार को हुआ था। शुक्रवार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंत्री राजेंद्र पाल का वीडियो शेयर किया। इसमें मंत्री राजेंद्र पाल गौतम( Rajendra Pal Gautam) हिंदू धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं। मनोज ने अपने ट्वीट में सवाल पूछा है कि आप (AAP) इतनी हिंदू विरोधी क्यों है?

यह दीक्षा कार्यक्रम जय भीम मिशन ने किया था, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग आए थे। भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुफ्त सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया है। AAP धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेंसी बन गई है।

 मंत्री राजेंद्र पाल गौतम( Rajendra Pal Gautam) ने 5 अक्टूबर को हुए इस इवेंट के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘चलो बुद्ध की ओर मिशन जय भीम बुलाता है। आज मिशन जय भीम के तत्वावधान में अशोका विजयादशमी पर डॉ. अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पर 10,000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने तथागत गौतम बुद्ध के धम्म में घर वापसी कर जाति विहीन व छुआछूत मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। नमो बुद्धाय, जय भीम!।’

वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री राजेंद्र पाल गौतम( Rajendra Pal Gautam) ने कहा, ‘भाजपा देशद्रोही है। अगर मेरी आस्था बौद्ध धर्म में है तो उससे किसी को क्या दिक्कत है? भाजपा को शिकायत करनी है तो वह करे। भारत का संविधान हमें किसी भी धर्म को मानने की आजादी देता है। भाजपा की जमीन खिसक रही है और वह आम आदमी पार्टी से डरती है।’
दीक्षा समारोह में डॉ. अंबेडकर के पड़पोते राजरत्न अंबेडकर भी मौजूद थे। जिन्होंने शपथ के रूप में बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया। मंत्री राजेंद्र पाल यह यह कार्यक्रम कराने वाली संस्था द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया और जय भीम मिशन के राष्ट्रीय संरक्षक हैं।

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा, मनोज तिवारी ने मंत्री राजेंद्र पाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। राजेंद्र पर लोगों को दीक्षा दिलाने के दौरान हिंदू और बौद्ध धर्म को कलंकित और अपमानित करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही सीएम केजरीवाल से राजेंद्र पाल को तत्काल पद से हटाने की मांग की जा रही है।

Delhi | This is an insult to Hinduism & Buddhism. AAP ministers are attempting to incite riots. The minister should immediately be removed from the party. We’re submitting a complaint against him: BJP MP Manoj Tiwari said in a press conference pic.twitter.com/xG09vSt6K9

— ANI (@ANI) October 7, 2022

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.