Friday, April 18, 2025

Crime, INDIA, News, Social Media, Uttar Pradesh, Videos

Uttar Pradesh : नोयडा में सोसाइटी गार्ड के साथ अभद्रता करने वाली नशेबाज लड़कियां गिरफ्तार, नशे में धुत लड़कियों ने गार्ड का कॉलर पकड़कर घसीटा..टोपी फेंकी वीडियो वायरल

Two Noida girls arrested for misbehaving with society guard while drunk

Two Noida girls arrested for misbehaving with society guard while drunkयूपी में  के सेक्टर-121 स्थित अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी में नशे में धुत लड़कियों के जमकर अभद्रता मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बेखौफ लड़कियों ने पुलिस की मौजूदगी में सिक्योरिटी गार्ड को पिटाई कर दी। थाना फेस-3 में मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सेक्टर 121 अजनारा होम सोसाइटी में देर रात 3 लड़कियों ने शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। जानकारी के मुताबिक कार पर स्टीकर न होने के कारण गार्ड ने लड़कियों को रोका था, जिसके बाद वह गार्ड से अभद्रता करने लगीं। शिकायत पर पुलिस ने तीनों लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सोसाइटी में अनाधिकृत रूप से आए वाहन को गार्ड ने नियमों के मुताबिक रोका, लेकिन इसमें बैठी लड़कियां इससे नाराज हो गईं। गार्ड से इसके बाद बहस शुरू हुई तो स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर के बाद लड़कियों ने गार्ड से अभद्रता शुरू कर दी और हालत ये हुई कि गार्ड को गालियां देने के साथ उसका कॉलर पकड़कर उसे घसीटा भी गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और नोएडा(( Noida) पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस-3 के प्रभारी विजय गौतम ने बताया कि इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने नोएडा( Noida) के सेक्टर-121 स्थित अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर तीन लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिनमें से 2 लड़कियों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है और एक लड़की अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।नोएडा में नौकरी कर रहे सोसायटी के गार्डों के खिलाफ महिलाओं द्वारा अभद्रता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

UP | The guard of a housing society was assaulted by two women after an altercation over some matter, taking cognizance of which, police got the victim’s medical examination done & filed a report. Both women have been arrested and a challan issued: SM Khan, ADCP Central Noida pic.twitter.com/614ddvVMqw

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 8, 2022

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels