बहराइच (Bahraich ) जनपद में बारावफात का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा सामने आया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। इस बीच तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उसमें दो बच्चे भी शामिल है। घटना कोतवाली नानपारा के भग्गड़वा गांव से सामने आई। वहीं, घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को तकरीबन 4 बजे के आसपास बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। इस बीच ठेले में लगी लोहे की रॉड ऊपर 11 हजार वाल्ट की हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। इसके बाद इस लाइन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया गया कि नमाज के बाद जुलूस के दौरान यह हादसा सामने आया। हादसे के बाद सभी को तत्काल अस्पताल ले जाने के साथ जिम्मेदारों को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई। इस बीच बहराइच (Bahraich ) के डीएम और एसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
पुलिस अधिकारी ने बताया मृतकों में अशरफ अली पुत्र अब्बास अली उम्र लगभग 30 वर्ष, सुफियान पुत्र वसीम उम्र लगभग 12 वर्ष, तीसरा मोहम्मद इलियास पुत्र नफीस उम्र लगभग 16 वर्ष, चौथा सफीक पुत्र इदरीश ग्राम चोरी कुटिया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती शामिल हैं। घायलों में मुराद, तबरेज, चांदबाबु और आफताब शामिल हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच (Bahraich ) घटना को लेकर दुख प्रकट किया है। जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। इसी के साथ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस बीच उन तमाम घरों में मातम पसरा हुआ है जिनके परिजन इस हादसे का शिकार हुए हैं।
हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। घटना को संज्ञान मे लेते हुए संबंधित अधिकारियों घटना स्थल का निरीक्षण करने एवं कारणों की जाँच करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। @mvvnlbahraich #upm091022
— UPPCL (@UPPCLLKO) October 9, 2022