हरियाणा (Haryana ) के हिसार (Hisar ) में हांसी में जींद-भिवानी मार्ग पर बास गांव के नजदीक रविवार रात आठ बजे एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक भी पलट गया। कार-ट्रक की चपेट में दो बाइक पर सवार दंपती समेत तीन अन्य लोग भी आ गए। कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग और एक बाइक सवार की मौत हो गई।
हादसे ने भिवानी के डॉ॰ गोविंद मखीजा और गारमेंट्स कारोबारी भाई सतपाल के परिवार को लील लिया। परिवार कलायत में बेटी को दिवाली का शगुन देने गया था। बेटी, दामाद और समधी सुबह तक रोक रहे थे, लेकिन डॉक्टर घर जाने पर अड़ा रहा।
हिसार (Hisar ) पुलिस ने बताया कि रात 8 बजे बास गांव के पास ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक को टक्कर मारी। ट्रक मुढाल से जींद की ओर जा रहा था। जबकि, कार जींद से मुढाल की ओर आ रही थी। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से टक्कर मारी। कार में भिवानी निवासी डोली, उसका बेटा साहिल, गोविंद, राधेश्याम, रजनी एक कार में सवार होकर थे और भिवानी लौट रहे थे।
बास के पास इनका एक ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया। हादसे में डोली, साहिल, राधेश्याम और रजनी की मौत हो गई, जबकि गोविंद को गंभीर हालत में रेफर किया गया। इस हादसे की चपेट में दो बाइक सवार भी आ गए। बास निवासी सुरेंद्र शर्मा व उसकी पत्नी सरिता गंभीर रूप से घायल है, उन्हें हांसी के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जबकि दूसरे बाइक चालक मंदीप की मौत हो गई।पुलिस ने राहगीरों की मदद से लोगों को कार से निकाला। हादसा इतना जबरदस्त था कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जींद-भिवानी मार्ग पर बास गांव के नजदीक सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए और अनियंत्रित ट्रक भी सड़क के किनारे पलट गया। ट्रक व कार की टक्कर के दौरान सड़क से गुजर रहे दो बाइक पर सवार पति-पत्नी समेत तीन लोग भी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ व पुलिस की मौजूदगी में सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल भेजा गया।हिसार (Hisar ) पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक फरार है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।