दिल्ली ( Delhi ) के पटेल नगर से आप (AAP) विधायक राजकुमार आनंद को केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाया गया है। इसकी घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर जमकर आतिशबाजी की। पटाखे जलाकर ढोल की थाप पर डांस भी किया, जबकि दिल्ली सरकार ने पटाखे जलाने पर बैन लगाया है। पटाखे जलाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना और तीन साल तक की जेल की सजा तय की है।
मंत्री के समर्थकों आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं के जश्न का वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा नेताओं ने लिखा- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिर्फ हिंदू धर्म और हिंदू त्योहारों से ही दिक्कत है। दीपावली पर पटाखे चलाने से प्रदूषण होगा, जबकि उनके मंत्रियों की आतिशबाजी से नहीं। क्या वे मंत्री पर कार्रवाई करेंगे।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने मंत्री के घर आतिशबाजी का वीडियो पोस्ट करके लिखा- हम हिंदू दिवाली पर पटाखे जलाए तो प्रदूषण फैलेगा, तुम्हारे कार्यकर्ता मंत्री बनने पर पटाखे जलाएं तो ठीक है। ये पटाखे स्पेशल होंगे, इनसे प्रदूषण नहीं फैलेगा। सारे कानून वैसे हिंदुओं के त्योहारों के लिए होते हैं।
दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं. बग्गा ने लिखा- ‘हिन्दू दिवाली पर पटाखे जलाते है तो प्रदूषण होगा, अरविंद केजरीवाल उन्हे जेल भेंजेंगे. लेकिन केजरीवाल के मंत्री बनने की ख़ुशी में अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो उसमें से ऑक्सीजन निकलेगा. केजरीवाल का हिन्दू विरोधी चेहरा आज फिर सामने आ गया, तुम्हे दिक्कत दीवाली से है पटाखों से नहीं!’

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिवाली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पटाखों पर बैन लगाया है। सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी लोगों से दीपावली पर पटाखे न जलाने की अपील की है। इसकी निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस की 210 टीमें बनाई गई है। वहीं, राजस्व विभाग ने 165 टीमें गठित की हैं। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना और 3 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
दिल्ली में पटाखों पर रोक का असर दशहरा के आयोजन पर भी पड़ा था। रावण दहन के वक्त पटाखों की जगह लाइटिंग और साउंड के जरिए आतिशबाजी का आनंद दिखाया गया था।
हिन्दू दिवाली पर पटाखे जलाते है तो प्रदूषण होगा, @ArvindKejriwal उन्हे जेल भेजेगा लेकिन केजरीवाल का मंत्री बनने की ख़ुशी में अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो उसमें से ऑक्सिजन निकलेगा।केजरीवाल तुम्हारा हिन्दू विरोधी चेहरा आज फिर सामने आ गया,तुम्हे दिक़्क़त दीवाली से है पटाखो से नही pic.twitter.com/B3dHU0IZj4
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) October 19, 2022
हम हिंदू दिवाली पर पटाखे जलाए तो प्रदूषण फ़ेलेगा, तुम्हारे कार्यकर्ता मंत्री बनने पर पटाखे जलाएँ तो ठीक @ArvindKejriwal।
वैसे मंत्री जी द्वारा जलाए पटाखे तो स्पेशल होगे इससे प्रदूषण नहीं फ़ेलेगा क्यो?
सारे क़ानून वैसे हिंदुओं के त्योहारों के लिए होते है।@BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/du2oPf2zlj
— Harish Khurana (Modi Ka Parivar) (@HarishKhuranna) October 20, 2022