Sunday, April 20, 2025

Gujarat, INDIA, News, PM Narendra Modi, Politics

Gujarat :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जूनागढ़ में बोले-गुजरातियों को गाली देने वालों को सबक सिखाने का वक्त

PM Narendra Modi.jpg 19

(PM Modi )  ने    के जूनागढ़ में बुधवार को एक रैली में कहा- कुछ लोगों को गुजरातियों की सफलता रास नहीं आती। ऐसे लोगों को सबक सिखाएं। झूठ बोलने वाले नकारात्मक लोगों से दूर रहें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर देश के किसी भी हिस्से से कोई व्यक्ति कोई उपलब्धि हासिल करता है तो आपको गर्व होगा या नहीं? अगर दक्षिण भारत के वैज्ञानिक ISRO में सफलता हासिल करते हैं तो आप खुश होंगे या नहीं? अगर हरियाणा का कोई युवा ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतता है तो आप खुश होंगे या नहीं? लेकिन पिछले दो दशकों से हम देख रहे हैं कि कुछ खराब मानसिकता वाले लोग हैं, जिन्हें गुजरात या किसी गुजराती की सफलता रास नहीं आती है। वे गुजरात का अपमान करते हैं और गुजरातियों को बुरा-भला कहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने जूनागढ़ में करीब 3580 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है जिनका दिन गुजरात और उसके लोगों को अपशब्द कहने से शुरू और खत्म होता है। कुछ राजनीतिक दल सोचते हैं कि अगर वे गुजरात और गुजरातियों को अपशब्द नहीं कहेंगे, तो उनका काम अधूरा रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कुछ राजनीतिक दलों को लगता है कि जब तक वे गुजरात और गुजरातियों को गाली नहीं दे देंगे तब तक उनकी विचारधारा पूरी नहीं होगी। क्या आपको नहीं लगता है कि दिन-रात गुजरात का अपमान करने वाले लोगों को सबक सिखाया जाए? क्या हमें ऐसे लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो गुजरात को बदनाम कर रहे हैं?‘

बता दें कि कुछ दिन पहले ही आप नेता गोपाल इटालिया ने मोदी की मां का मजाक उड़ाया था, जिसका वीडियो भाजपा ने जारी किया था। प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण इसी का जवाब माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) 19-20 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं। दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा मंदिर, गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन से की। इसके बाद अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सिलेंस का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी स्कूल में बच्चों संग क्लास रूम में बैठे दिखे। जब PM मोदी का काफिला स्कूल पहुंचा तो फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया।

उन्होंने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने गांव-गांव जाकर, सभी लोगों से अपनी बेटियों को स्कूल भेजने का आग्रह किया था। परिणाम ये हुआ है कि आज गुजरात में करीब-करीब हर बेटा-बेटी स्कूल पहुंचने लगा है, स्कूल के बाद कॉलेज जाने लगा है।

उन्होंने कहा कि अब देश में 5G बड़ा बदलाव लाने वाला है। आज 5G, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी शिक्षा व्यवस्था को Next Level पर ले जाएगा। शिक्षा, पुरातन काल से ही भारत के विकास की धुरी रही है। हम स्वाभाव से ही ज्ञान के समर्थक रहे हैं। हमारे पूर्वजों ने ज्ञान और विज्ञान में पहचान बनाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि अगर भारत से कोई कुछ हासिल करता है या सफल होता है, तो एक भारतीय के रूप में आप गर्व से भर जाएंगे या नहीं? अगर दक्षिण भारत के वैज्ञानिक इसरो में सफल होते हैं तो आप खुश होंगे या नहीं? अगर हरियाणा का कोई युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतता है तो आप खुश होंगे या नहीं? बेशक, कोई भी भारतीय देश में कहीं भी रहने वाले किसी भी अन्य भारतीय की उपलब्धियों से बहुत खुश होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो दशकों से हमने देखा है कि जब गुजरात के लिए कुछ अच्छा होता है या कोई गुजराती कुछ हासिल करता है तो विकृत मानसिकता वाले लोग इसे पसंद नहीं करते। वे गुजरात का अपमान करते हैं और गुजराती लोगों को गाली देते हैं। कुछ राजनीतिक दल सोचते हैं कि अगर वे गुजरात और गुजरातियों को गाली नहीं देंगे तो उनका काम अधूरा रहेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि क्या आपको नहीं लगता कि गुजरात और इसके लोगों को दिन-रात गाली देने वालों को जवाब देना चाहिए। क्या आपको नहीं लगता कि अपमान करने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है? क्या गुजरात की छवि खराब करने वालों को हमें बर्दाश्त करना चाहिए?

पीएम मोदी का बयान आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के कथित तौर पर प्रधानमंत्री और उनकी मां का मजाक उड़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आया है।

Some glimpses from the memorable interaction with our youth while launching the Mission Schools of Excellence. pic.twitter.com/92p8ICcvNb

— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels