Friday, September 20, 2024

Education, Kerala, News, States

Kerala : केरल के राज्यपाल ने नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मांगा इस्तीफा, कल सुबह 11 बजे तक का  अल्टीमेटम

Kerala Governor seeks resignation of Vice Chancellors of 9 universities in state by Monday morning

 (UGC)  के नियमों के विपरीत एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के   ( Vice Chancellors) की नियुक्ति को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के साथ,   )के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को राज्य में नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफे की मांग की है।

राज्यपाल की ओर से केरल राजभवन द्वारा किए गए एक ट्वीट के अनुसार, नौ कुलपतियों ( Vice Chancellors) में एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि शीर्ष अदालत ने एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजश्री एमएस की नियुक्ति को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार, राज्य द्वारा गठित कुलपति सर्च कमेटी को चांसलर को इंजीनियरिंग विज्ञान के क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के बीच में कम से कम तीन उपयुक्त व्यक्तियों के एक पैनल की सिफारिश करनी चाहिए थी। लेकिन इसके बजाय उसने केवल एक ही नाम भेजा। इसलिए उनकी नियुक्ति रद्द की गई है। इस आधार पर राजभवन की ओर से विश्वविद्यालयों के कुलपतियों( Vice Chancellors) को तत्काल प्रभाव से इस्तीफे देने को कहा गया है।

इसके साथ ही राज्यपाल की ओर से राजभवन ने एक अन्य ट्वीट में कुलपतियों( Vice Chancellors) को सोमवार, 24 अक्तूबर को सुबह साढ़े 11 बजे तक इस्तीफा भेजने को निर्देशित किया है। राजभवन के पीआरओ ने बताया कि कुलपतियों के साथ-साथ कुलसचिवों यानी रजिस्ट्रार को भी नोटिस ई-मेल किए गए हैं।

आपको बता दें कि केरल के राज्यपाल और केरल सरकार के बीच लगातार टकराव देखने को मिलता रहता है इसके पहले शनिवार को मोहम्मद आरिफ खान ने केरल को ड्रग्स की राजधानी बता दिया था। उन्होंने कहा था नशा के मामले में केरल पंजाब को भी पीछे छोड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि राज्य के राजस्व के मुख्य स्रोत शराब और लॉटरी हैं। राज्यपाल ने कहा कि जब देश के राज्यों में शराब बंदी और शराब के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं तब केरल में ये राजस्व का मुख्य स्रोत बन रहा है, और इसके उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Upholding the verdict of Hon’ble SupremeCourt dt 21.10.22 in Civil Appeal Nos.7634-7635 of 2022(@ SLP(c)Nos.21108-21109 of 2021) Hon’ble Governor Shri Arif Mohammed Khan has directed Vice Chancellors of 9 varsities in Kerala(see image) to tender resignation: PRO,KeralaRajBhavan pic.twitter.com/tsT5tQ9NJr

— Kerala Governor (@KeralaGovernor) October 23, 2022

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels