Friday, September 20, 2024

Accident, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : बस्ती में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ट्रेलर में घुसी,जल निगम प्रयागराज में तैनात सहायक अभियंता समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Speeding car slams into a parked trailer in Basti, five including Prayagraj Jal Nigam Asst Engineer dead.

Speeding car slams into a parked trailer in Basti, five including Prayagraj Jal Nigam Asst Engineer dead. (   के बस्ती(  Basti   जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। फोरलेन पर मुंडेरवा थाने के खजौला पुलिस चौकी के निकट तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक़्कर इतनी भयावह थी कि कार में सवार जल निगम प्रयागराज में तैनात अवर अभियंता, उनकी मां, बेटा, बेटी, पत्नी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सभी संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के ढोढ़ई गांव के निवासी थे।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली लेन में सड़क के किनारे पटरी पर एक ट्रेलर यूके-06/पीबी-7460 खड़ा था। बताया जा रहा है कि किसी दुर्घटना के बाद पुलिस ने उसे खड़ा कराया था। रात देर शाम करीब 07.40 बजे लखनऊ की तरफ से काफी तेज रफ्तार से पहुंची कार यूपी-32/एलबी-2894 पीछे से ट्रेलर में आ घुसी।
रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार का आधा से ज्यादा हिस्सा ट्रेलर के अंदर घुस गया था। मौके पर बस्ती(  Basti ) पुलिस   ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह कार में फंसी दो महिलाओं, दो युवक और एक करीब 15 वर्षीया किशोरी समेत पांच लोगों को बाहर निकलवाया। जिसमें दो महिलाओं, एक युवक और किशोरी की मौत हो चुकी थी। 
गंभीर रूप से घायल करीब 20 वर्षीय युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में लखनऊ में तैनात अवर अभियंता विनोद कुमार (38), नीलम (34) पत्नी विनोद, खुशबू (15) पुत्री विनोद, एहसास (19) पुत्र विनोद और विनोद की 65 वर्षीया मां सुरसती देवी शामिल हैं। एएसपी ने बताया कि कार की गति काफी ज्यादा बताई जा रही है।
खलीलाबाद के ढोढ़ई गांव निवासी विनोद कुमार लखनऊ के इंदिरानगर स्थित जल निगम कालोनी के सेक्टर-दो में रहते थे। पत्नी नीलम, पुत्र यथार्थ गौतम, पुत्री श्रेया गौतम और मां सरस्वती के साथ रविवार को वह दीपावली मनाने के लिए लखनऊ से खलीलाबाद स्थित अपने गांव जा रहे थे। रात करीब आठ बजे वह बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित खझौला पुलिस चौके के पास पहुंचे थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किराने पटरी पर खड़े कंटेनर (यूके 06सीबी 7460) में जा घुसी।
UP | Five people died in an accident that took place on NH 28 highway near Khajaula in Basti district. A car rammed into a truck parked. Identification of the people is being done. Further investigation underway: ASP Deependra Nath Chaudhary

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels