यूपी में गाजियाबाद (Ghaziabad ) में जरा सी बात पर रिटायर दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले बीच सड़क पर उसे बुरी तरह पीटा और फिर ईंट से सिर कूच दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गए। आस-पास के लोग युवक को हॉस्पिटल ले गए, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना का एक वीडियो सामने आया है।
गाजियाबाद (Ghaziabad ) के लोनी भोपुरा रोड पर बिहारी ढाबे के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर कहासुनी में कार सवार युवकों ने राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी और दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे वरुण उर्फ अरुण की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात करीब 8:50 बजे की है। वह पत्नी अंजली को मोहन नगर छोड़ने के बाद दोस्त संजय रावत और दीपक के साथ खाना खाने गए थे। पिता कुंवरपाल ने दोनों दोस्त समेत अज्ञात पर हत्या और तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा कराया है। उधर गुस्साए परिजनों ने बुधवार सुबह टीला मोड़ थाने पर घेराव व सड़क जाम कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दिल्ली पुलिस से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त कंवरपाल सिंह जावली गांव में परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा अरुण उर्फ वरुण साहिबाबाद के लाजपत राय कॉलेज से एमए पास है और राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी भी रह चुका है। अरुण के परिवार में पत्नी अंजलि, बेटी अर्शी (6) और बेटा वैभव (5) हैं।
भाई अनिरुद्ध ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे अरुण अपनी सेंट्रो गाड़ी से पत्नी अंजलि को उनके मायके छोड़ने के लिए मोहन नगर बस स्टैंड तक गए थे। वहां से लौटने के बाद रास्ते में दोस्त दीपक और संजय रावत मिल गए। इसके बाद तीन और लोनी भोपुरा रोड पर हब रेस्टोरेंट पर पहुंचे लेकिन वह बंद मिला, बाद में तीनों ने रेस्टोरेंट बराबर में बिहारी ढाबे से खाना लिया। इसी बीच उनके गाड़ी के बराबर में सिलेरियो गाड़ी में सवार युवक भी पहुंचे।
आरोप है कि सेलेरियो कार सवार युवक ने और उनकी गाड़ी के बिल्कुल बराबर में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी, जिससे उनका दरवाजा नहीं खुल रहा था। इसी बीच संजय और दीपक भी खाना लेकर गाड़ी के पास पहुंचे तो उनकी आरोपियों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर सेलेरियो कार सवार आरोपी ने अरुण की गाड़ी का ईट से शीशा तोड़कर उन्हें बाहर खींच लिया और मार पिटाई शुरू कर दी।
आरोपियों ने अरुण के सिर में से कई बार हमला किया जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। इसे देखकर संजय और दीपक भी वहां से भाग गए। भाई अनिरुद्ध का आरोप है कि कार सवार युवक ने फोन करके अन्य आरोपियों को भी मौके पर बुलाया था। घटना की सूचना मिलने पर परिवार लोग मौके पर पहुंचे तो अरुण उन्हें लहूलुहान अवस्था में पड़े मिले। तुरंत गाजियाबाद (Ghaziabad ) पुलिस को घटना की सूचना दी गई पुलिस अरुण को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गई वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिता कंवरपाल ने टीला मोड़ थाने में दोस्त संजय और दीपक के अलावा अन्य के खिलाफ हत्या व तोड़फोड़ करने का मुकदमा कराया है। उधर घटना के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए। पूरी घटना ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके अलावा एक कार सवार युवक ने भी अरुण को पीटने की वीडियो बनाई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बुधवार सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिवार और गांव के लोगों ने टीला मोड़ थाने का घेराव किया व सड़क जाम की।
गाजियाबाद (Ghaziabad ) पुलिस का कहना है कि पिता और सेवानिवृत्त दरोगा कंवरपाल की तरफ से मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#SSP @IPSMUNIRAJ द्वारा कल थाना टीला मोड क्षेत्रान्तर्गत दो पक्षो के बीच हुई मारपीट की घटना मे घायल एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे घटनास्थल का निरीक्षण किया व प्रकरण मे की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुुए अधीनस्थो को अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। pic.twitter.com/Zuskk7rV73
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) October 26, 2022
In UP's #Ghaziabad, Man's Head Crushed With Brick in Brawl Outside Eatery Over Parking
Read Here: https://t.co/fNS5fg9pMq pic.twitter.com/tpIgtne1HT
— News18 (@CNNnews18) October 26, 2022