Monday, April 21, 2025

City Beats, Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : आगरा में विवाह समारोह में रसगुल्ले को लेकर संघर्ष,मारपीट, छुरेबाजी में एक की मौत,कई घायल

One dead in a knife fight over sweets at an Agra wedding, several injured

One dead in a knife fight over sweets at an Agra wedding, several injured  के   (Agra) के एत्मादपुर में देर रात कस्बे के विनायक भवन में खंदौली में शादी में रसगुल्ला को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई।12 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, देर रात आगरा (Agra) के एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के व्यापारी वकार के दो बेटे जावेद और राशिद की शादी  के मोहल्ला शेखान के रहने वाले उस्मान की बेटियों से हो रही थी।

देर रात रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते झगड़े में चाकू चलने लगे। चाकू लगने से कई लोग घायल हो गए। बरात में आए 20 साल के सनी पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि शाहरुख और शनि समेत कई घायल हैं।

One dead in a knife fight over sweets at an Agra wedding, several injured 2नाश्ता आदि के बाद शादी की रस्में शुरू होती, उससे पहले ही गुलाब जामुन को लेकर बरातियाें का विवाद हो गया। बातचीत से बढ़ते हुए मामला मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते पंडाल में भगदड़ मच गई। लोगाें को शुरुआत में समझ ही नहीं आया कि आखिर मामला क्या है।

एक बाराती ने एक रसगुल्ला मिलने पर एक और मांगा। काउंटर पर खड़े युवक ने कहा- सबको एक-एक ही मिलेगा। इसी बात पर विवाद हो गया।बहस से शुरू हुआ मामला खूनी झड़प में बदल गया।

जिसे जहां जगह मिली, वह वहां जाकर छिप गया। बर्तन और कुर्सियां फेंके जाने लगे। इसी बीत किसी ने चाकू निकाल लिया और उससे प्रहार करने लगा। चाकू लगने से घायल 20 वर्षीय सनी पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं शाहरुख व सनी व अन्य घायल हैं। गुरुवार सुबह पुलिस विनायक भवन पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियाें से पूछताछ कर रही है।

घटना की सूचना पर आगरा (Agra) पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। प्रशिक्षु सीओ सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मिठाई को लेकर  विवाद हुआ था। जिसमें तीन लोग घायल हो गए, उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।

मृतक सनी के चाचा इमरान ने बताया कि समय से हम बारात लेकर विनायक भवन पहुंच गए थे। बारात पहुंचते ही खाना शुरू करा दिया गया। एक से डेढ़ घंटे में आधी बारात खाना खाकर वापस जा चुकी थी। चूंकि लोकल का मामला था तो सभी घर जाना चाहते थे। निकाह के लिए कुछ खास रिश्तेदार और दूल्हे के दोस्त ही रुके थे।

मृतक सनी के परिवार वालों की शिकायत पर आगरा (Agra) पुलिस जांच में जुटी है। मृतक सनी के चाचा काले ने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की है। साथ ही उनके गहने लूट ले गए हैं। मामला दर्ज होने के बाद दुल्हन का पूरा परिवार फरार हो गया है।

One person was killed and three more injured in a brawl over a ‘rasgulla’ at a wedding in the Etmadpur area of #UttarPradesh‘s #Agra.@Uppolice pic.twitter.com/1UjoWrrrne

— IANS (@ians_india) October 27, 2022

 

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com