Sunday, April 20, 2025

Delhi, INDIA, Law, News, Socio-Cultural

Delhi: छठ महापर्व के मद्देनजर रविवार को दिल्ली में रहेगा ड्राई डे, शराब की दुकानें रहेंगी बंद, उपराज्यपाल ने की घोषणा

Delhi LG VK Saxena declares Chhath Puja on Sunday, October 30 as a Dry Day in the national capital.

Delhi LG VK Saxena declares Chhath Puja on Sunday, October 30 as a Dry Day in the national capital.देशभर में छठ का महापर्व ( Chhath Puja ) शुक्रवार से शुरू हो गया है। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को लेकर  ( )  में तैयारियां जोरों पर है। इस बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घोषणा की है कि 30 अक्तूबर (रविवार) को राष्ट्रीय राजधानी में ड्राई डे रहेगा। इसका मतलब यह है कि दिल्ली में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस फैसले के लिए पहली बार दिल्ली एक्साइज एक्ट, 2009 की धारा 2 (35) में मिले अधिकार का उपयोग करते हुए आदेश जारी किया है। यह फैसला राजनीतिक दलों की तरफ से उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से छठ पूजा( Chhath Puja ) के दिन सार्वजनिक अवकाश के साथ ही ड्राई-डे घोषित करने की मांग के बाद आया है।  यह मांग करने वालों में भाजपा के दिल्ली प्रमुख भी शामिल थे।

इससे पहले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रविवार को ड्राइ डे घोषित करने की मांग की थी। उन्होंने आगे कहा था कि यदि शराब के ठेके बंद रहेंगे तो इससे त्योहार की पवित्र बनी रहेगी।

दिल्ली कांग्रेस ने भी छठ पूजा ( Chhath Puja ) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी. साथ ही दिल्ली सरकार व उपराज्यपाल से इस दिन ड्राई-डे घोषित करने की भी मांग की थी। इस दौरान कांग्रेस ने दावा किया था कि दिवंगत शीला दीक्षित  के दिल्ली में मुख्यमंत्री रहने के  दौरान उनकी पार्टी ने छठ पूजा को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।

शुक्रवार को दिन में दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने यमुना नदी के हाथी घाट पर पहुंचकर वहां तैयारियों की समीक्षा भी की थी। छठ पूजा ( Chhath Puja ) जिसमें महिलाएं व्रत रखने के साथ ही घुटनों तक गहरे पानी में खड़े होकर सूर्य को ‘अर्घ्य’ देती हैं, 30 और 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. पर्व बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के निवासियों के बीच बेहद प्रसिद्ध है।जिनकी संख्या दिल्ली में बहुत ज्यादा है और ‘पूर्वांचली’ नाम से पहचानी जाती है।

In a first, Delhi LG VK Saxena declares Chhath Puja on Sunday, October 30 as a Dry Day in the national capital.

(File pic) pic.twitter.com/rgoY3ZBRMc

— ANI (@ANI) October 28, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels