Friday, September 20, 2024

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : बदायूं में तिहरा हत्याकांड,जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता उनकी पत्नी और मां की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या 

Zila panchayat member Rakesh Gupta, wife, mom shot dead in Budaun

 ( के  (Budaun) जिले में  में तिहरे हत्याकांड ( Triple Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है।सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य 58 वर्षीय राकेश गुप्ता, उनकी 55 वर्षीय पत्नी शारदा, 80 वर्षीय मां शांतिदेवी की उनके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई।  मामला उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव का है।

उसहैत थाना क्षेत्र के पैतृक गांव सथरा स्थित घर में तीनों के शव पड़े मिले। पांच मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। वारदात की जानकारी उनके भाई के घर पहुंचने पर हुई। उन्होंने गांव के ही एक भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य पर हत्या का आरोप लगाया है। एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर वारदात की पड़ताल में लगी है।

बदायूं (Budaun) जिले में उसावां के पूर्व ब्लाक प्रमुख और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता सपा के कद्दावर नेता थे। वह और उनका परिवार शहर के आवास विकास कालोनी में रहता है। कुछ दिन पहले बीमार होने पर आपरेशन कराने के बाद से वह उसहैत थाना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव सथरा में रह रहे थे। सोमवार शाम घर में राकेश गुप्ता के अलावा उनकी पत्नी शारदा देवी और मां शांति देवी ही थीं। शाम करीब छह बजे उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश गुप्ता घर पहुंचे तो तीनों के शव घर के अलग अलग कमरों में पड़े हुए थे।

बदायूं (Budaun) जिले में उसहैत थाना पुलिस को तिहरे हत्याकांड की जानकारी सोमवार शाम करीब सात बजे मिली। बताया जा रहा है कि सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य/ पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता के छोटे भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश गुप्ता नजदीक गांव गए थे। वहां से उन्होंने राकेश गुप्ता को कॉल की थी। जब कॉल रिसीव नहीं हुई तो उन्होंने गांव के एक भरोसेमंद व्यक्ति को घर भेजा। उस वक्त घर का दरवाजा अंदर से बंद बताया जा रहा है। उस व्यक्ति ने किसी तरह छत पर चढ़कर अंदर के हालात देखे तो उसके होश उड़ गए। अंदर घर में तख्त के नजदीक राकेश गुप्ता का शव पड़ा था जबकि मां का शव रसोईघर में पड़ा था। उनकी पत्नी का शव चारपाई पर था। हर तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था।

श्रीमान @adgzonebareilly , @igrangebareilly एवं #SSP @budaunpolice द्वारा थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत गांव सथरा मे घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। #budaunpolice https://t.co/FK5ZMJxd1b pic.twitter.com/HNEvFkzlXq

— Budaun Police (@budaunpolice) October 31, 2022

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels