Friday, September 20, 2024

Education, Health, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण नोएडा में कल से आठवीं तक के छात्रों की लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं,

Noida schools ordered to hold online classes till 8 Nov amid severe smog scare

Noida schools ordered to hold online classes till 8 Nov amid severe smog scareदिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण (  pollution ) के कारण प्रशासन ने फैसला लिया है कि शुक्रवार से कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। वहीं नौवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं सामान्य दिनचर्या के हिसाब से संचालित होंगी। प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले में यह स्थिति आठ नंवबर तक जारी रहेगी।

नोएडा ( Noida) में समस्त प्रधानाचार्यों को जारी नोटिस में यह भी सुझाव दिया गया है कि यथा संभव हो तो कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं भी ऑनलाइन संचालित हों और इनकी आउट डोर गतिविधि पर पूरी तरह से रोक रखी जाए।

केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बीएस-6 वाहनों, जरूरी और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को इससे छूट दी गई है। पर्यावरण निरोधी पैनल ने स्कूल बंद करने, गैर-आपातकालीन गतिविधियों, वाहनों के लिए ऑड-ईवन स्कीम पर निर्णय केंद्र व राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है।

राजधानी में  बृहस्पतिवार शाम सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 पार करते हुए खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। दमघोंटू हवा के कारण लोगों ने सांस लेने में तकलीफ के साथ गले और आंखों में जलन महसूस की। उधर, हवा खराब होने के साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग(सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण लागू कराने का निर्णय लिया है। संबंधित राज्य सरकारें प्रदूषण नियंत्रण के लिए पाबंदियों को सख्ती से लागू करेंगी।

Uttar Pradesh | All schools to hold online classes mandatorily for students from std 1 to 8 in Gautam Budh Nagar district until 8th November in wake of rising air pollution. Online classes may also be held for students of classes 9 to 12. pic.twitter.com/wKgddf42PP

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2022

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.