Sunday, April 20, 2025

Election 2022, Elections, Himachal Pradesh, INDIA, News, PM Narendra Modi, Politics

Himachal Pradesh Elections :हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा, बोले- कांग्रेस की नीति है तरसाओ, ललचाओ और भटकाओ

Prime Minister Narendra Modi to Address a Public Rally in Sundernagar, Mandi

Prime Minister Narendra Modi to Address a Public Rally in Sundernagar, Mandi12 नवंबर 2022 को होने वाले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi )राज्य में अपनी पहली चुनावी सभा करने पहुंचे। शनिवार को प्रधानमंत्री ने सुंदर नगर में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi )ने कहा कि इस बार का हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा। अमृतकाल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है। मुझे खशी है कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा, यहां की माताएं-बहनें इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं। हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं।

पीएम मोदी (PM Modi )ने कहा झूठे वादे व गारंटी देना कांग्रेस की फितरत रही है। 2012 के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जो वादे पत्र में किए थे एक भी पूरा नहीं किया। घोषणा पत्र खोल कर ही नहीं देखा। भाजपा जो संकल्प लेती है पूरा कर दिखाती है। अनुच्छेद 370 हटाया, राम मंदिर बना। हिमाचल की धरती पालमपुर से संकल्प लिया था। कांग्रेस 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की बात करती रही। दिखावे के लिए बजट में 200, 300 करोड़ डाल गुमराह करते थे। कांग्रेस ने हिमाचल में झूठ बोला सैनिकों व वीरमाताओं से झूठ बोला।

फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है। देश में 50 साल कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देकर सरकार बनाती रही। कांग्रेस की सच्चाई यह है की 2012 में जिस घोषणापत्र में चुनाव जीते, 2012-17 तक एक काम नहीं हुआ। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है। कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है।

सुंदरनगर के जवाहर पार्क में विजय संकल्प रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हाटेश्वरी माता, शीतला माता, शिकारी माता का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि के सभी देवी-देवताओं का प्रमाण करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मंडी की भाजयुमो युवा रैली में मौसम खराब होने के कारण नहीं आ पाया था। मन में उसी दिन ठान लिया था की पहली चुनावी रैली में मंडी में जरूर जाऊंगा। मुझे उस दिन न आने की पीड़ा हमेशा रहेगी। इसके लिए आपसे क्षमा मांगता हूं। देवभूमि से मेरा नाता इतने निकट रहा है की यहां आना बहुत होता था। निहरी की चढ़ाई भी चढ़ी है। कांगड़ा, मंडी, शिकारी की पहाड़ी भी पैदल मापी है।

बीबीएमबी  झील कैसे भूल सकता हूं। जब भी यहां आता तो चाय पीता था। दुकानदारों से गपशप मारता था। ठाकुर गंगा सिंह, दिले राम, दामोदर जी से बहुत कुछ सीखा। देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी के निधन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 106 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था। दुनिया को अलविदा कहने से पहले भी उन्होंने वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया। श्याम सरण नेगी ने दो दिन पहले ही अपना कर्तव्य निभाया और पोस्टल बैलेट से मतदान किया। हर देशवासी, युवाओं और हर नागरिक को सदा सर्वदा उनसे प्रेरित होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भावुक मन से श्याम सरण नेगी को श्रद्धाजंलि देता हूं और परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं। देखिए लाइव… #DoubleEngineSeVikas https://t.co/BQifKbj4V6

— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels