Friday, September 20, 2024

Election 2022, Elections, Gujarat, INDIA, News, PM Narendra Modi, Politics

Gujarat Elections 2022: पीएम मोदी ने किया रोड शो, रैली को संबोधित करते हुए दिया नारा- मैंने यह गुजरात बनाया है

I made this Gujarat, PM Modi coins new slogan at a rally after holding a road show

  )के एलान के बाद गुजरात में पहली जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात उन विभाजनकारी ताकतों का सफाया कर देगा, जिन्होंने अपने पिछले 20 साल राज्य को बदनाम करने में लगाए हैं।

इसी बीच प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के लोगों से विधानसभा चुनाव जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में उनका साथ देने की अपील की। उन्होंने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में उनकी पार्टी को मोदी के पुराने रिकॉर्ड (2002 के विधानसभा चुनाव में 127 सीटें) तोड़ते हुए अधिक से अधिक सीटें जीतनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रोड शो किया। इसके बाद वे वलसाड पहुंचे। यहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती में नया चुनावी नारा दिया- ‘मैंने यह गुजरात बनाया है।’ उन्होंने कहा कि हम गुजरात के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा होता है, इसलिए जब गुजराती बोलते हैं, तो उनके भीतर से एक आवाज निकलती है – उन्होंने यह गुजरात बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वलसाड जिले के कपराड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के युवाओं ने अब जिम्मेदारी समझ ली है। उन्होंने कमान अपने हाथ में ले ली है। गुजरात में नफरत फैलाने वालों को कभी नहीं चुना गया है। कुछ लोग गुजरात को बदनाम करने में लगे हुए हैं। गुजरात के लोग उन लोगों को सबक सिखाएंगे।

विधानसभा चुनाव Gujarat Elections 2022)के एलान के बाद गुजरात में पहली जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात उन विभाजनकारी ताकतों का सफाया कर देगा, जिन्होंने अपने पिछले 20 साल राज्य को बदनाम करने में लगाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपनी रैली की शुरूआत गुजरात में अपने आदिवासी भाइयों के आशीर्वाद के साथ शुरू कर रहा हूं। गुजरात मुझे इस बार रिकॉर्ड बनाने के लिए जिताने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठे-बैठे, मुझे रिपोर्ट मिल रही है कि भाजपा इस बार गुजरात में रिकॉर्ड वोट से जीतेगी। मैं यहां अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ने आया हूं। मैं भाजपा की जीत के अंतर के रिकार्ड को और मतबूत करने आया हूं। मैंने गुजरात भाजपा से कहा है कि मैं जितना संभव है, आपको उतना समय देने के लिए तैयार हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में सामूहिक शादी कार्यक्रम ‘पापा नी परी’ लग्नोत्सव-2022 में हिस्सा लिया। इस समारोह में 522 बेटियों का विवाह हो रहा है। इन बेटियों के सिर से पिता का साया उठ चुका है।

गुजरात में विधानसभा Gujarat Elections 2022)चुनाव दो चरण में होने हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के लिए एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा। परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels