Monday, April 21, 2025

Crime, News, Rajasthan, States

Rajasthan: जयपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर मेघा कौशल ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या

Megha Kaushal, assistant manager of Union Bank of India, committed suicide by in Jaipur.

Megha Kaushal, assistant manager of Union Bank of India, committed suicide by in Jaipur. ) में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया( Union Bank of India )की असिस्टेंट मैनेजर मेघा कौशल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बजाज नगर थाना इलाके के एसबीआई क्वार्टर्स की है। जिस वक्त असिस्टेंट मैनेजर महिला ने फांसी लगाई उस वक्त घर के एक कमरे में उसका पति सो रहा था।

सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया है। FSL टीम ने इस दौरान मौके से सबूत जुटाए।

जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि शिवम निझावन और मृतका मेघा कौशल एसबीआई क्वार्टर्स में रहते थे। शिवम निझावन भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पोस्टेड है। वही पत्नी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India )सीतापुरा में पोस्टेड थी। जांच में सामने आया है कि सुसाइड करने से पहले दोनों पति-पत्नी के बीच घर में झगड़ा हुआ था। झगड़े का कारण 4 साल से बच्चे का ना होना है।

साल 2018 में शिवम और मेघा की साथी जीवन डॉट कॉम के जरिए मुलाकात हुई थी। इसी मुलाकात के जरिए दोनों के बीच अरेंज मैरिज हुई। मार्च में दोनों पति-पत्नी दिल्ली से जयपुर शिफ्ट हो गए। आए दिन दोनों के बीच बच्चे को लेकर के विवाद होता था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया( Union Bank of India )की असिस्टेंट मैनेजर की मौत की जानकारी मिलने पर दिल्ली से मृतका के पिता दुर्गेश सिंह भी जयपुर पहुंचे।

दुर्गेश सिंह ने बजाज नगर थाने में दहेज प्रताड़ना समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया। सिंह का आरोप है कि उनका दामाद और सास 4 साल से बेटा नहीं होने को लेकर के उनकी बेटी को आए दिन परेशान करते थे। दहेज को लेकर भी आए दिन सास और पति परेशान करते थे। पति ने उनके अकाउंट से बिना बताए रुपए भी निकाल लिए थे। .बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर के बजाज नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.