उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur ) जिले में सल्फास खाने वाले ‘यूपी पुलिस (UP police ) के सब इंस्पेक्टर( sub-inspector ) अनूप सिंह (33) की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले चार दिन से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए।
दरोगा ( sub-inspector )अनूप सिंह को बिकरू कांड में घायल भी हुए थे। सीएए के विरोध में हुई हिंसा में भी अनूप सिंह दंगाइयों से मोर्चा लिया था। मूलरूप से जालौन निवासी अनूप सिंह 2015 बैच के दरोगा था। बिधनू थाने में तैनाती के दौरान 14 सितंबर को दो किशोर को पीटने के मामले में वह निलंबित हुए थे।
बीते गुरुवार को सब इंस्पेक्टर( sub-inspector ) अनूप सिंह ने सल्फास खा ली थी। तब से सर्वोदयनगर स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। एसीपी स्वरूपनगर वृजनारायण सिंह ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे अनूप की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम में जहरीले पदार्थ से मौत होने की पुष्टि हुई है। सीओ सृष्टि सिंह मामले की जांच कर रही हैं। जांच पूरी होने के बाद मामले में कार्रवाई होगी।