Friday, September 20, 2024

Accident, Bihar, News, States

Bihar: वैशाली में सड़क किनारे पूजा कर रहे दर्जनों लोगों को ट्रक ने रौंदा,सात बच्चों समेत 8 की मौके पर ही मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Speeding truck mows down a dozen people in Bihar's Vaishali killing 15 including 7 kids

Speeding truck mows down a dozen people in Bihar's Vaishali killing 15 including 7 kidsबिहार ( )के वैशाली ( Vaishali )जिले के महनार में रविवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बस्ती में घुस गया। हादसे में सात बच्चों समेत 8 लोगों की मौैत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हालांकि, एसएचओ ने कहा, घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, यह स्पष्ट नहीं है।

वैशाली ( Vaishali ) जिले की  पुलिस के  ताबिक, घटना महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देशरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के पास ट्रक अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे बस्ती में जा घुसा। ट्रक ने यहां पूजा कर रहे करीब एक दर्जन लोगों को रौंद दिया। हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दर्दनाक हादसे में मौके पर ही मिट्ठू राय की आठ वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी, सुरेंद्र राय की 12 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी, मनोज राय की आठ वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी, संजय राय की आठ वर्षीय पुत्री शिवानी एवं 10 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी, रविंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, सुरेश राय की 10 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी एवं उमेश राय के 17 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार की मौत हो गई।

वहीं, सूचना मिलने पर  वैशाली ( Vaishali )  पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को उपचार के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गायलों में कई लोगों की हालत काफी गंभीर है। दूसरी ओर, ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया।

मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमड़ी है। बताया जा रहा है ट्रक चालक नशे में था। जानकारी मिल रही है कि मनोज राय के यहां भुंइया बाबा की पूजा थी जिसमे सभी लोग जुटे थे।

हादसे में 8 साल की अनुष्का की भी मौत हो गई। अनुष्का के दादा राजकुमार ने बताया कि बाबा भुइयां की पूजा से पहले नेउतन का कार्यक्रम चल रहा था। सड़क के किनारे ही पीपल के पेड़ के पास गांव के लोग डाली लेकर खड़े थे। इसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी शामिल थीं। 5.30 बजे पूजा शुरू हुई। 9 बजे लगभग ये समाप्त होने वाली थी। तभी हाजीपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और यहां खड़े लोगों को कुचलते हुए पेड़ में टकरा गया। जब तक लोग संभलते 8 लोगों की मौत हो गई।

राजकुमार ने बताया कि गांव के लोग सालों से भुइयां बाबा की पूजा करते आ रहे हैं। मनोकामना पूरी होने के बाद लोग अपनी स्वेच्छा के मुताबिक इस पूजा का आयोजन करते हैं। वर्षों से नेउतन का कार्यक्रम इसी पेड़ के पास होता आ रहा, लेकिन इस तरह कि दुर्घटना आज तक नहीं हुई।

वैशाली हादसे पर राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैशाली ( Vaishali )  हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

The accident in Vaishali, Bihar is saddening. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2022

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.