Monday, April 21, 2025

Election 2022, Elections, Gujarat, INDIA, News, PM Narendra Modi

Gujarat Elections 2022: गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई सेंधमारी, एनएसजी ने रैली स्थल के पास संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया,तीन गिरफ्तार

Gujarat Three held for flying camera-drone near venue of PM Modi's rally

Gujarat Three held for flying camera-drone near venue of PM Modi's rally  (  के गुजरात दौरे के बीच बड़ी खबर है कि एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने की तैयारी थी। हालांकि, एनएसजी ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है।मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम केश कालू भाई, निकुल रमेश भाई परमार, राजेश प्रजापति हैं, तीनों से पूछताछ की जा रही है।

कथित तौर पर सुरक्षा एजेंसियों को अहमदाबाद जिले के बावला में एक ड्रोन नजर आया था, यहीं पर प्रधानमंत्री की रैली होनी थी। पीएम की रैली के तहत सुरक्षा कारणों से इस क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया था, जिसके बाद ड्रोन को एनएसजी ने मार गिराया। हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय या पुलिस की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इसे क्यों उड़ाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शाम चार बजकर 30 मिनट पर हुई। इस मामले में 3 को हिरासत में भी लिया गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि बावला में पीएम (PM Modi )  के रैली स्थल के पास वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए निजी फोटोग्राफर ने ड्रोन उड़ाया था। जैसे ही सुरक्षा अधिकारियों की नजर ड्रोन पर पड़ी, उन्होंने उसे नीचे उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान कश कालू भाई, निकुल रमेश भाई परमार व राजेश प्रजापति के रूप में हुई है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में ‘नो फ्लाई जोन’ का उल्लंघन करने के चलते प्राथमिकी दर्ज की है।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi )  गुजरात में भाजपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को सुबह 11 बजे से पालनपुर, मोडासा, दहेगाम और बावला (अहमदाबाद) में 4 रैलियों को संबोधित किया।सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक, पीएम मोदी ने मंगलवार को 1 दिन के ब्रेक के बाद बुधवार को दाहोद, मेहसाणा, वडोदरा और भावनगर में रैलियों को संबोधित किया था।
Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels