Sunday, April 20, 2025

Himachal Pradesh, INDIA, News, Politics, States

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा,विधायकों की एक घंटे चली मीटिंग में नहीं बनी सहमति

Himachal Pradesh Congress MLAs pass resolution authorising party high command to decide CM

Himachal Pradesh Congress MLAs pass resolution authorising party high command to decide CMकांग्रेस   में अपने मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई। शुक्रवार को 40 विधायकों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों के बीच करीब एक घंटे चली मीटिंग में अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया गया। अब मुख्यमंत्री का फैसला सीधे दिल्ली से होगा।

मीटिंग में 6 चेहरों पर चर्चा हुई, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान और धनीराम शांडिल के नाम शामिल हैं। मगर किसी एक पर सहमति नहीं बन पाई।

हालांकि सबसे बड़ा पेंच प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सुक्खू के नाम को लेकर फंस रहा है।कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा- विधायकों ने अंतिम फैसले के लिए पार्टी हाईकमान को सारे अधिकार दे दिए हैं। विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने इसका प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी 40 विधायकों ने सहमति जताई। पर्यवेक्षक शनिवार को पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद इस पर फैसला होगा।  इसके बाद जल्द मुख्यमंत्री तय कर घोषणा कर दी जाएगी। सारे निर्णय हाईकमान लेगा। पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है।

कांग्रेस विधायकों की मीटिंग दोपहर 3 बजे होनी थी, लेकिन सारे विधायक नहीं जुटे। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला,  पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्‌डा ने फिर शाम 6 बजे का समय तय किया। इसके बावजूद यह मीटिंग साढ़े सात बजे के आसपास शुरू हो पाई।

हिमाचल (Himachal Pradesh ) कांग्रेस में गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गई है। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में प्रतिभा सिंह समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। शाम की मीटिंग में जब भूपेश बघेल पार्टी ऑफिस पहुंचे तो कुछ समर्थक उनकी गाड़ी पर भी चढ़ गए। प्रतिभा समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय को भी घेर लिया।

मुख्यमंत्री पद के दूसरे बड़े दावेदार सुखविंदर सुक्खू भी लंबे इंतजार के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे। उनके आते ही समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और ऑफिस के अंदर ले गए। इस दौरान सुक्खू और प्रतिभा सिंह समर्थकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। समर्थकों को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाना पड़ा।

No one name was suggested by any MLA, and all MLAs unanimously passed a resolution to leave the decision of choosing the CM to the party’s high command. We will submit our report to the party high command tomorrow: Congress Himachal Pradesh in-charge Rajeev Shukla, at Shimla pic.twitter.com/VhUK79Ks3w

— ANI (@ANI) December 9, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels