प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi )ने रविवार को गोवा ( GOA ) के मोपा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट( International Airport ) का उद्घाटन किया। यह गोवा का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है। प्रधानमंत्री ने नवंबर 2016 में खुद इसकी आधारशिला रखी थी। एयरपोर्ट राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और माेदी सरकार में रक्षा मंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम पर होगा।
एयरपोर्ट ( International Airport ) के उद्धाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम मेरे प्रिय सहयोगी और गोवा के लाडले, स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है। अब मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से पर्रिकर जी का नाम, यहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति को याद रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर 2014 तक देश में छोटे-बड़े सिर्फ 70 एयरपोर्ट थें। ये भी बड़े शहरों तक ही सीमित थे। 2014 में जब केंद्र में हमारी सरकार बनी तो मात्र 8 साल में ही हमने 72 एयरपोर्ट बना दिए। हमने हवाई यात्रा को देश के छोटे-छोटे शहरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया।
हमने दो स्तर पर काम किया। पहला- देशभर में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार किया। दूसरा- उड़ान योजना के जरिए आम लोगों को भी हवाई जहाज में उड़ने का अवसर दिया। इन प्रयासों का अभूतपूर्व परिणाम आया। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान ‘हैरिटेज पर्यटन’ को विकसित करने पर भी बल दिया जा रहा है। हम निरंतर अपनी धरोहरों को आकर्षक बनाने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश आधुनिक सोच के साथ काम कर रहा है और हम इसके नतीजे भी देख सकते हैं।
लगभग 2 हजार 870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गए इस एयरपोर्ट पर हर साल करीब 40 लाख पैसेंजर्स के आने की उम्मीद है। बाद में इसे हर साल 3 करोड़ पैसेंजर्स तक ले जाने का प्लान है। इस एयरपोर्ट से कार्गो सर्विस को भी विस्तार मिलेगा। मोपा एयरपोर्ट के जरिए परिचालन बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय जगहों तक पहुंच जाएगा।
मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Manohar International Airport ) गोवा की राजधानी पणजी से 35 किलोमीटर की दूरी पर है। मार्च 2000 में केंद्र सरकार ने मोपा गांव में एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार को अनुमति दी थी। यहां दुनिया के सबसे बड़े विमानों को संभालने वाला रनवे भी बनाया गया है। इस एयरपोर्ट पर सोलर पॉवर प्लांट लगाए गए हैं।
इसी के साथ ग्रीन बिल्डिंग्स, LED लाइटें, रीसाइक्लिंग जैसी कई सुविधाओं के साथ इसे तैयार किया गया है। यह एयरपोर्ट डाबोलिम एयरपोर्ट की तुलना में बेहतर सुविधाओं से लैस है। डाबोलिम एयरपोर्ट पर रात में पार्किंग की सुविधा नहीं थी। मोपा हवाई अड्डे पर यह सुविधा है। डाबोलिम में कोई कार्गो टर्मिनल नहीं था, जबकि मोपा में 25 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाली कार्गो सुविधा होगी।
The Manohar International Airport in Goa will boost Goa’s economy and provide a great experience for tourists. It is also a tribute to Manohar Parrikar Ji’s efforts for Goa’s progress. pic.twitter.com/sgun5UJbKa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2022