असम (Assam) के करीमगंज( Karimganj ) जिले में बुधवार तड़के एक एंबुलेंस व अन्य वाहन से 39 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने बताया, असम पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मणिपुर में रजिस्टर्ड एंबुलेंस को हेंगरबाड़ी इलाके में एक अपार्टमेंट इलाके में रोका। वाहन की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान हमें याबा की 50 हजार गोलियां और 200 ग्राम हेरोइन मिली। इनकी कीमत करीब 14.1 करोड़ रुपये होगी।
उन्होंने बताया कि असम में यह पहली बार है जब किसी एंबुलेंस में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। एंबुलेंस मणिपुर से राज्य में प्रवेश करने के बाद कई पुलिस चौकियों को पार करने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि मेघालय के रहने वाले एक व्यक्ति को भी ड्रग्स की तस्करी में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है।
महंत ने बताया कि इस खेप को मेघालय के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाना था। हमने इस नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों को दबोचने के लिए अभियान तेज कर दिया है। नशीली दवाओं की दूसरी बरामदगी असम की बराक घाटी के करीमगंज में तब हुई, जब पुलिस ने मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोका।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट कर कहा, करीमगंज ( Karimganj )पुलिस ने कोंटाकचेरा में पड़ोसी राज्य से आ रहे वाहन को रोका और 131 साबुन की पेटियों में पैक 2.01 किलोग्राम हेराइन और 50 हजार याबा की गोलियां जब्त कीं। अभियान में दो आरोपियों को भी पकड़ा। वहीं करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पद्मनाभ बरुआ ने बताया कि वाहन मिजोरम से जिले में प्रवेश किया और त्रिपुरा के रास्ते आ रहा था।
त्रिपुरा, करीमगंज ( Karimganj )से करीब ढाई सौ किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने कहा, त्रिपुरा जाने वाला अधिकांश ड्रग्स अंतत: बांग्लादेश पहुंचता है। ड्रग्स की कुल कीमत बाजार मानकों के मुताबिक करीब 25 करोड़ रुपये होगी।
#AssamAgainstDrugs@karimganjpolice intercepted a vehicle coming from a neighbouring state at Kontakcherra and seized 2.01 kg Heroin packed in 131 soap cases and 50,000 YABA tablets. Also apprehended two accused in the operation.
Bravo! Keep up the excellent work @assampolice. pic.twitter.com/6yQmNfHfzW
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 14, 2022