Friday, September 20, 2024

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : कानपुर देहात में पुलिस की पिटाई से युवा व्यापारी बलवंत की मौत,बर्बरता ऐसी पूरा शरीर नीला पड़ गया,दो थाना प्रभारियो समेत 11 पुलिस कर्मी निलंबित, हत्या का केस दर्ज

Kanpur Dehat Police brutality

Kanpur Dehat Police brutality (  के  (   में यूपी पुलिस की एक युवा व्यापारी के साथ के साथ बर्बरता का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट हो गया है, बर्बरता ऐसी कि शव की हालत देखकर पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की भी रूह कांप उठी ।

रनियां थाना में पुलिस कस्टडी में व्यापारी बलवंत सिंह (27) की मौत मामले में शिवली कोतवाल, रनियां थानाध्यक्ष और स्वाट टीम प्रभारी समेत 9 पुलिस कर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 5 पुलिस वाले नामजद किए गए हैं। वहीं, जिला अस्पताल के अज्ञात डॉक्टर को भी आरोपी बनाया गया है। इसके बाद परिजनों के मांग पर जिला प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा है। कानपुर देहात रनियां थाना में व्यापारी बलवंत (27) को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने के दौरान मौत होने पर हड़कंप मच गया।

कानपुर देहात( Kanpur Dehat  में लूट के शक में उठाए गए युवा व्यापारी की मौत पुलिस की पिटाई से हुई थी। शरीर पर 25 से ज्यादा गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। दोनों हाथ की कलाइयों पर रस्सी बांधने के निशान, पुलिस ने पैर के तलवों से लेकर घुटनों तक, कमर के नीचे और पीठ पर इतनी लाठियां मारी की खाल उधड़ गई।

व्यापारी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। शव की हालत देखकर पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की भी रूह कांप उठी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने परिजनों के पुलिस कस्टडी में मौत के आरोपों की पुष्टि कर दी है। इस मामले में 11 पुलिस वाले सस्पेंड हो चुके हैं।

कानपुर देहात( Kanpur Dehat  के शिवली थाने में पुलिस की पिटाई से मृतक बलवंत सिंह (27) के शव का पोस्टमॉर्टम परिजनों की मांग पर कानपुर देहात की जगह कानपुर नगर में मंगलवार रात को कराया गया। वीडियोग्राफी के साथ 3 डॉक्टर्स के पैनल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। शव को देखकर पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी सोच में पड़ गए।

शरीर पर इतने चोट के निशान थे कि गिनना मुश्किल हो गया। शरीर पर बस 26 गंभीर चोटों को ही गिना गया। पिटाई से पूरा शरीर नीला पड़ गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस बलवंत की दोनों कलाइयों में रस्सी से बांधकर पूछताछ कर रही थी। उसकी दोनों कलाइयों में रस्सी से बांधने से गंभीर घाव के निशान मिले हैं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने चेहरा छोड़कर बलवंत के तलवों से लेकर घुटनों तक बेरहमी से पिटाई की। घुटनों पर इतना मारा कि दोनों घुटनों की खाल तक उधड़ गई। इसी तरह कमरे के निचले हिस्से और पीठ में इतना बेइंतहा ढंग से डंडे से पीटा कि बलवंत ने दम तोड़ दिया।

शिवली क्षेत्र के मैथा में छह दिसंबर की रात लालपुर सरैया के खाद व सराफा व्यापारी चंद्र भान सिंह से साढ़े चार लाख की लूट हुई थी। मामले में शिवली पुलिस व एसओजी ने सोमवार की शाम चंद्रभान सिंह के गांव निवासी उसके भतीजे बलवंत (27) को उठाया। बलवंत चूनी चोकर का व्यापारी था। सोमवार शाम वह रनियां की एक मिल से चोकर लेकर पिकअप से लौट रहा था, तभी पुलिस उसे ले गई।

पुलिस कस्टडी में व्यापारी बलवंत की मौत के बाद बलवंत के चाचा अंगद सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके बड़े चचेरे भाई चंद्रभान सिंह के साथ 6 दिसंबर को लूट की घटना हो गई थी।जिसका फर्जी खुलासा करने के लिए पुलिस ने 12 दिसंबर को भतीजे बलवन्त सिंह को रनिया के पास से जबरदस्ती करते हुए शिवली थाना अध्यक्ष व एसओजी टीम ने जबरजस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया जब बलवंत के साथ मौजूद गुड्डू ने रोकने का प्रयास किया।

इन सभी ने धक्का-मुक्की कर उसको वहां से भगा दिया घबराकर गुड्डू ने पूरे घटना की जानकारी बलवंत के परिजनों को दी तो हम सभी गुड्डू की सूचना पर थाना रनिया बलवंत को लेने के लिए पहुंचे जहां पर मौजूद एसओजी प्रभारी प्रशान्त गौतम, महेश गुप्ता, चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, थानाध्यक्ष शिवली राजेश कुमार सिंह,रनियां थानाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह आदि लोग बुरी तरह से बलवंत के साथ मारपीट कर रहे थे।

जब हम लोगों ने मारपीट करने से इन सभी को रोका तो यह सभी गाली गलौज करने लगे और हमें सभी को वहां से भगा दिया और फिर बलवंत की पीट-पीटकर हत्या कर दी।वही जब घटना की जानकारी हुई तो हम सभी जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर मौजूद जिला अस्पताल अकबरपुर के डयूटी डाक्टर हमें गुमराह करते रहे और गलत जानकारी दी पूरे घटनाक्रम में ड्यूटी डॉक्टर की भी भूमिका संदिग्ध रही है।

कानपुर देहात में पुलिस कस्टडी में व्यापारी बलवंत की मौत के बाद बलवंत के चाचा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी 147,302,504 व 506 के तहत थाना अध्यक्ष शिवली राजेश कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष रनिया शिव प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी मैथा ज्ञान प्रकाश पाण्डेय,एसओजी प्रभारी प्रशान्त गौतम,एसओजी टीम के महेश गुप्ता व एसओजी टीम एक अज्ञात सदस्य के सहित जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

#Kanpurdehatpolice थाना शिवली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 06.12.2022 को हुई लूट की घटना में प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्ति की मृत्यु के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की निष्पक्षता से जांच हेतु एसआईटी का गठन एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। pic.twitter.com/i2G7bp79Gn

— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) December 13, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels