Saturday, September 21, 2024

Delhi, News, Pakistan, World

Delhi: बिलावल भुट्टो के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तीखी प्रतिक्रिया, कहा -पाकिस्तानी विदेश मंत्री असभ्य और स्तरहीन, उनकी टिप्पणियां पाकिस्तान का नया निचला स्तर

‘New low, even for Pakistan,MEA on Bilawal Bhutto’s remarks on PM Modi

 (  ) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ( Bilawal  Bhutto )द्वारा न्यूयॉर्क में  ( और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर की गई विवादित टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाक विदेश मंत्री का बयान ‘असभ्यता’ से पूर्ण है। पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि बिलावल भुट्टो ( Bilawal Bhutto )की ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं। पाक के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 के आज के दिन को भूल गए हैं, जो जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों द्वारा किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन को एक शहीद के रूप में महिमामंडित करता है। इतना ही नहीं, लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों की पनाहगाह भी है। कोई अन्य देश 126 संयुक्त राष्ट्र नामित आतंकवादी और 27 संयुक्त राष्ट्र नामित आतंकवादी संस्थाओं का संचालन हो रहा हो।
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री को यूएनएससी में मुंबई की एक नर्स अंजलि कुलथे द्वारा दी गई गवाही को और अधिक गंभीरता से सुनना चाहिए था, जिसने पाकिस्तान के आतंकवादी अजमल कसाब की गोलियों से 20 गर्भवती महिलाओं की जान बचाई थी। यूएनएससी में दिए गए उनके बयान से यह साफ होता है कि वे उस आतंकवादी घटना में पाकिस्तान की भूमिका को साफ करने में अधिक रुचि रखते हैं।
विदेश मंत्रालय ने खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो ( Bilawal Bhutto )की हताशा उनके अपने देश में चल रही आतंक की फैक्ट्रियों के मास्टरमाइंड्स की ओर से निर्देशित होगी। जिन्होंने आतंकवाद को अपनी देश की नीति में शामिल कर लिया है। पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है।
अरिंदम बागची ने बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में पाकिस्तानी फौज की हार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि लगता है पाकिस्तानी विदेश मंत्री को 1971 की यह तारीख याद नहीं है।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने तब बंगाल के हिंदुओं और मुसलमानों का नरसंहार किया था और दुर्भाग्य से अपने अल्पसंख्यकों के साथ उसका बर्ताव अब भी ज्यादा बदला नहीं है। ”
इतना ही नहीं, बिलावल भुट्टो ने न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी हदे पार करते हुए पीएम मोदी पर निजी हमला बोला। उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान द्वारा पनाह देने वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया।
‘New low, even for Pak’: India slams Bilawal’s ‘uncivilised outburst’ at PM Modi

Read @ANI Story | https://t.co/jVbpLxDcXO#BilawalBhutto #India #Pakistan pic.twitter.com/Z9Gt9mOcRs

— ANI Digital (@ani_digital) December 16, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels