Friday, September 20, 2024

Education, News, States, Uttar Pradesh, violence

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र नेता विवेकानंद पाठक की सुरक्षा गार्डों द्वारा पिटाई के बाद हिंसा भड़की, कई वाहन जलाये गये,फायरिंग,पथराव,कई छात्र घायल

Students go on rampage in Allahabad University after student leader Vivekanand Pathak beaten by security guards

Students go on rampage in Allahabad University after student leader Vivekanand Pathak beaten by security guards ()  में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। छात्रनेता विवेकानंद पाठक का सिर फट गया है।

छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने कई राउंड फायरिंग की है।छात्रों का आरोप है कि छात्र नेता विवेकानंद पाठक इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) परिसर स्थित बैंक में जाने के लिए पहुंचे थे तभी गार्डों ने गेट खोलने से मना कर दिया। इसी को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक गार्डों ने गेट बंद करके छात्रों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इसमें विवेकानंद पाठक अमित कुमार एलएलबी का छात्र समेत आधा दर्जन छात्र चोटिल हुए हैं। जिसके बाद आक्रोशित होकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

बड़ी संख्या में छात्र परिसर में उपद्रव कर रहे हैं जिन्हें पुलिस फोर्स काबू करने का प्रयास कर रही है। आक्रोशित छात्र वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। कई थानों की पुलिस परिसर में पहुंच गई है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।छात्रों ने कुलपति दफ्तर पर तोड़फोड़ के बाद कैंटीन में आग लगा दी।छात्रों के बवाल के बाद विवि में फोर्स बढ़ा दी गई है। कुलपति कार्यालय पर रखे गमलों को तोड़ दिया गया।

Violence in Allahabad University following assault on student leader Vivekanand Pathak by security guardsछात्रों का आरोप है कि कैंपस में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गोलियां चलाईं। इस घटना से छात्र आक्रोशित हो गए और आगजनी के साथ तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। सभी छात्रावासों से छात्र विश्वविद्यालय परिसर में उमड़े और पत्थरबाजी भी की।

विवेकानंद पाठक एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं। यूपी कांग्रेस सदस्य भी हैं। वर्तमान में यूपी कांग्रेस के महासचिव हैं। उन्हें अमेठी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इलाहाबाद विवि में छात्र नेता हैं।

   पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों में हुई झड़प के बाद स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। दोनों पक्षों से बात की जा रही है। छात्रों को भी एक स्थान पर एकत्रित किया गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि छात्रों को छात्र संघ कार्यालय के पास बैठाया गया है और उनकी सभी शिकायतें सुनी जाएंगी

बताया गया कि छात्र नेता विवेकानंद पाठक के कैंपस में घुसने को लेकर यह बवाल शुरू हुआ। पाठक का इसे लेकर कहना है कि मेरा खाता इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University)  के एसबीआई ब्रांच में है। मैं केवाईसी के लिए आया था। मैंने गार्ड से ताला खोलने के लिए कहा तो उसने मेरे साथ बद्तमीजी की। फिर वह अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आया। मैं साथियों के साथ बैठा था तो मुझ पर हमला किया। फायरिंग भी की। मेरी जान बच गई।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों व सुरक्षा गार्डों के बीच हुई झड़प के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति। बाइटः- पुलिस आयुक्त प्रयागराज @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/b9njwtwBjC

— POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ (@prayagraj_pol) December 19, 2022

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels