जम्मू-कश्मीर के शोपियां ( Shopian) जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। मुठभेड़ मुंझ मार्ग इलाके में चल रही है। आतंकियों में से दो की पहचान शोपियां के लतीफ लोन और अनंतनाग के उमर नजीर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां( Shopian) के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए,तीन स्थानीय आतंकवादियों में से 2 की पहचान हो गई है। एक आतंकी की पहचान शोपियां ( Shopian) के लतीफ लोन के रूप में हुई है, जो एक कश्मीरी पंडित ( Kashmiri Pandit ) पूरन कृष्ण भट की हत्या में शामिल था। जबकि दूसरा आतंकी की पहचान उमर नजीर के रूप में हुई है। उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। उनके पास से एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुई है।
15 अक्तूबर को जिला शोपियां के चौधरी गुंड इलाके में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था। दहशतगर्दों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट को उस समय गोली मार कर लहूलुहान कर दिया, जब वह अपने बाग की ओर जा रहे थे। हमले को अंजाम देकर आतंकी फरार हो गए थे। वहीं, घायल पूरण भट को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

पूरण कृष्ण भट शोपियां के चौधरी गुंड इलाके के स्थायी निवासी थे। 1989 के दौरान बिगड़े हालातों के बीच भी उन्होंने घाटी से पलायन नहीं किया था। 2020 में कोविड फैलने के बाद पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू आ गए थे। इसके बाद शोपियां आना-जाना लगा रहता था।
26 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया कि कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण की हत्या में शामिल आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी 12 नवंबर से लापता बताया गया था। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसे लेकर कहा था कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि चेक काचीडूरा का मोहम्मद लतीफ लोन हत्या में शामिल है। आज आतंकी लतीफ और दो अन्य आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है।
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 20, 2022